कटक जंक्शन रेलवे स्टेशन

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
कटक जंक्शन
भारतीय रेलवे जंक्शन स्टेशन

कटक जंक्शन का प्रवेशद्वार
स्टेशन आंकड़े
पता गांधारपुर, कटक, ओडिशा -753003
भारत
ऊँचाई 36 मी॰ (118 फीट)
लाइनें खड़गपुर-पुरी रेलमार्ग,
कटक-पारादीप रेलमार्ग,
कटक-सम्भलपुर रेलमार्ग
संरचना प्रकार मानक (भूमि पर)
प्लेटफार्म 5
पटरियां ब्रॉड गेज 1,676 मि॰मी॰ (5 फीट 6 इंच)
वाहन-स्थल उपलब्ध
अन्य जानकारियां
आरंभ 1896
विद्युतीकृत हाँ
स्टेशन कूट CTC
ज़ोन पूर्वी तटीय रेलवे
मण्डल खुर्दा रोड रेलवे मंडल
स्वामित्व भारतीय रेल
स्थान
कटक जंक्शन रेलवे स्टेशन is located in ओडिशा
कटक जंक्शन रेलवे स्टेशन
Location in Odisha
कटक जंक्शन रेलवे स्टेशन is located in भारत
कटक जंक्शन रेलवे स्टेशन
Location in India

कटक जंक्शन रेलवे स्टेशन (स्टेशन कोड: CTC), भारतीय राज्य ओडिशा के कटक शहर में स्थित एक रेलवे जंक्शन है। यह स्टेशन पूर्वी तटीय रेलवे ज़ोन के अन्तर्गत खुर्दा रोड रेलवे मंडल द्वारा संचालित होती है। कटक रेलवे स्टेशन भारतीय रेलवे के शीर्ष सौ बुकिंग किये जाने वाले स्टेशनों में से एक है।[1]


इतिहास[संपादित करें]

1893 से 1896 की अवधि के दौरान, 1,287 कि॰मी॰ (800 मील) लंबे ईस्ट कोस्ट स्टेट रेलवे का निर्माण और यातायात के लिए खोला गया था। इसमें ब्राह्मणी, कथाजोड़ी, कुआखाई, महानदी (ओडिशा की सबसे लंबी नदी) और बिरूपा जैसी नदियों के कुछ सबसे बड़े पुलों के निर्माण की आवश्यकता थी। कटक स्टेशन 1899 में भारतीय रेलवे संजाल से जुड़ा था।

संयोजन[संपादित करें]

कटक रेलवे स्टेशन से निकटतम हवाई अड्डा बीजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, भुवनेश्वर है। कटक रेलवे स्टेशन से भुवनेश्वर हवाई अड्डे की दूरी 29.3 किलोमीटर है।

कटक रेलवे स्टेशन का सबसे नजदीकी बस स्टैंड बंबाबाड़ी बस स्टैंड है। कटक रेलवे स्टेशन से बस स्टैंड की दूरी 3.1 किलोमीटर है।

टैक्सी और ऑटोरिक्शा रेलवे स्टेशन के निकास द्वार से शहर के किसी भी स्थान जाने के लिये उपलब्ध हैं।

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. "Indian Railways Passenger Reservation Enquiry". Availability in trains for Top 100 Booking Stations of Indian Railways. IRFCA. मूल से 10 May 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2012-12-30.

बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]

Cuttack travel guide from Wikivoyage