उदयरामसर

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

उदयरामसर एक गाँव है जो बीकानेर शहर से 10 कि॰मी॰ दूर दक्षिण में स्थित है। यह राजस्थान के बीकानेर जिले में स्थित है। यह बीकानेर और निकटवर्ती स्थानों जैसे नोखा, मुकाम, कोलायत, नागौर से जुड़ा हुआ है। राष्ट्रीय ऊँट अनुसंधान फार्म, बीकानेर उदयरामसर से 10 कि॰मी॰ उत्तर पूर्व में स्थित है। [[रैगर] जाति प्रमुख है और उदयरामसर गाँव में बहुमत बनाती है।

गाँव[संपादित करें]

गाँव में हिंदी और राजस्थानी भाषा बोली जाती है। उदयरामसर में एक ग्राम पंचायत है। गाँव में भारतीय स्टेट बैंक की शाखा, सरकारी और निजी स्कूल, मुरली सिंह यादव बी॰एड॰ कॉलेज हैं। डॉ॰ करण सिंह यादव, जो फरवरी 2018 में अलवर से संसद सदस्य बने, उदयरामसर से आए हैं। पूर्व सरपँच श्री हेमंत सिंह यादव भी यहाँ के प्रसिद्ध समाजसेवी हैं [1]

विधानसभा क्षेत्र[संपादित करें]

गाँव बीकानेर पूर्व बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र (राजस्थान) के अंतर्गत आता है। उदयरामसर पश्चिम में कोलायत तहसील, दक्षिण में नोखा तहसील, उत्तर में लूणकरनसर तहसील और पूर्व में श्री डूंगरगढ़ तहसील से घिरा हुआ है।

इन्हें भी देखें[संपादित करें]

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. "Members : Lok Sabha". 164.100.47.194. मूल से 6 अक्तूबर 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2020-02-02.