अनुपम परमेश्वरन

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
अनुपमा परमेश्वरन
आवास कोच्चि, केरल, भारत
राष्ट्रीयता भारतीय
शिक्षा की जगह महात्मा गांधी विश्वविद्यालय, केरल
पेशा अभिनेत्री
कार्यकाल 2015–वर्तमान
उल्लेखनीय कार्य {{{notable_works}}}

अनुपमा परमेश्वरन भारतीय फिल्म अभिनेत्री हैं, जो कई दक्षिण भारतीय फिल्मों में काम कर चुकी हैं।[1][2] इनमें तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड फिल्में शामिल हैं। इन्हें इनके पहली फिल्म प्रेमम् (2015) में इनके किरदार के कारण काफी जाना जाता है। अनुपमा दमदार खिलाड़ी(2018) में मुख्य भूमिका में नज़र आयीं थी। अनुपमा का जन्म 18 फरवरी 1996 को हुआ था।

अभिनय[संपादित करें]

अनुपमा ने अपने अभिनय के सफर की शुरुआत सह-कलाकार निविन पौली के साथ प्रेमम (2015) नाम की एक मलयालम भाषा में बनी फिल्म के साथ की थी, जो पैसे कमाने में सफल रही थी। इस फिल्म के बाद इन्हें एक और मलयालम फिल्म, जेम्स एंड एलिस (2016) में काम करने का मौका मिला। इस फिल्म में इनके साथ पृथ्वीराज सुकुमारन भी मुख्य किरदार निभा रहे थे।

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. "Anupama Parameswaran shares her favourite scene with late Puneeth Rajkumar; says, "Appu sir, meet you on the other side"". The Times of India (अंग्रेज़ी में). 1 November 2021. अभिगमन तिथि 24 November 2021.
  2. "Kurup: Tovino Thomas says 'Chacko was destined' to be played by him, Dulquer Salman calls it 'mother of all cameos'". The Indian Express (अंग्रेज़ी में). 16 November 2021. अभिगमन तिथि 24 November 2021.

बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]