विकिपीडिया:सम्मेलन/विकिसम्मेलन कोलकाता २०१९/प्रतिवेदना

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से


Hashtag: #WikiSammelan2019

विकिसम्मेलन, हिन्दी विकिमीडिया सदस्यदल द्वारा आयोजित, हिन्दी विकिमीडिया समुदाय का वार्षिक अंतरराष्ट्रीय सम्मलेन है। वर्ष २०१९ में यह सम्मेलन कोलकाता में आयोजित किया गया।

विकिसम्मेलन, हिंदी विकिपीडिया और इसकी सहपरियोजनाओं के संगठित व सुनियोजित विकास, विस्तार व सञ्चालन पर केन्द्रित एक ऐसा मंच है, जहाँ हिन्दी विकिप्रकल्पों पर सक्रीय सारे विकिस्वयंसेवक एक साथ जुटकर एक दुसरे से परिचित हो सकें तथा वर्त्तमान व भविष्य की योजना व मसलों पर सब के साथ अपने विचार व्यक्त कर, संगठित रूप से हिन्दी भाषी विकिप्रकल्पों के विकास व विस्तार पर नीति निर्धारित कर सकें।
विकिसम्मेलन, अत्यंत ही बड़े भूक्षेत्र पर विस्तृत, तथा क्षेत्रीय, जातीय, लैंगिक, धार्मिक व वैचारिक विविधताओं से भरे हिंदी विकिसमुदाय को संगठित करने, विचारों के आदान-प्रदान करने, नए कौशल सीखने तथा वैश्विक विकिमीडिया आन्दोलन के साथ जुड़ने का एक अत्यंत महत्वपूर्ण मंच है।

मुख्य पृष्ठ

कार्यक्रम

पंजीकरण

प्रस्तुतियाँ
(submissions)

मित्रवत स्थान
(friendly space)

सामान्य प्रश्न
(FAQ)

चर्चा

प्रतिवेदना
(participation
reports)

ग्रंथागार
(archives)

विकिसम्मेलन २०१९ में भाग लेने वाले सभी सदस्यों का अभिनन्दन! आशा है की आपका अनुभव सुखद और फायदेमंद रहा होगा। विकिमीडिया के किसी भी कार्यक्रम में भाग लेने का एक महत्वपूर्ण कार्य होता है कार्यक्रम में प्राप्त किये गए अपने अनुभवों और सीखों को सहेज कर समुदाय तथा अन्य विकिमीडियन मित्रों के साथ साझा करना एवं भविष्य के सन्दर्भ हेतु सहेज कर रखना। इस कार्य हेतु एक प्रतिवेदन पत्र (रिपोर्ट) बनाना अत्यंत उपयोगी साधन है। प्रतिवेदन पत्र में आप अपने अनुभव, भविष्य की योजनाएँ, प्राप्त की गयी नयी सीख/कौशल, अन्य विकिमीडियन मित्रों के साथ आपकी बात-चीत के अनुभवों तथा सम्मलेन से सम्बंधित अन्य तमाम बातों का उल्लेख कर, उन्हें सहेज सकते हैं। इसका मुख्य उद्देश्य अपने अनुभव को सब के साथ साझा करना तथा भविष्य के सन्दर्भ हेतु सहेज कर रखने हेतु एक पटल प्रदान करना है।

We heartily greet all the participants of WikiSammelan 2019! We hope that you had an enjoyable and fruitfull experience. An important part of participating in any Wikimedia event is to share your experiences and learnings with the community and other Wikimedian friends, and also to save them for future reference. Creating a report is a useful way of achieving this. In your report, you can write about all your experiences, future plans, new skill/information that you learnt, describe your interactions with other participants and any other things about the conference that you wish to speak about. The prime objective is to share your experience with other Wikimedians and to save them for future reference.

महत्वपूर्ण तिथियाँ/Important Dates

अपनी रिपोर्ट लिखना शुरू करें/Start writing your Report

  • इस द्विभाषी रिपोर्ट को अंग्रेजी या हिंदी, दोनों में बनाया जा सकता है।
अपनी रिपोर्ट बनाने हेतु, निम्न बॉक्स में "USERNAME" के जगह अपना नाम लिख कर "पृष्ठ बनाएँ" बटन को क्लिक करें।
  • This bilingual report can be made in both Hindi or English.
To start making your report, write your name instead of "USERNAME" and click the "पृष्ठ बनाएँ" button.

जमा किए गए रिपोर्टों की सूचि/List of submitted Reports

जमा दिए गए तमाम प्रतिभागिता पत्रों की सूचि निम्न कड़ी में मौजूद है:
List of all the submitted Reports can be found in the link below

श्रेणी:विकिसम्मेलन कोलकाता २०१९/प्रतिभागिता रिपोर्ट