पवन कुमार वर्मा

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

पवन कुमार वर्मा लेखक एवं राजनीतिज्ञ हैं। वो भूटान में भारत के राजदूत और भारतीय सांस्कृतिक सम्बन्ध परिषद के निदेशक रह चुके हैं।[1][2]

जीवनी[संपादित करें]

श्री पवन कुमार वर्मा १९७६ बैच के भारतीय विदेश सेवा () के अधिकारी हैं। इसके पहले वे भारत के राष्ट्रपति के प्रेस सचिव, साइप्रस के उच्चायुक्त, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता आदि पदों पर काम कर चुके हैं।

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. "संडे के संडे: पवन वर्मा के साथ". बीबीसी हिन्दी. मूल से 19 अगस्त 2015 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 18 जून 2015.
  2. "Pavan Varma quits as Bhutan envoy, joining JD-U" [पवन वर्मा भूटान के राजदूत का पद छोड़कर जेडी-यू में शामिल] (अंग्रेज़ी में). हिन्दुस्तान टाइम्स. मूल से 19 जून 2015 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 18 जून 2015.

बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]