स्टेट बैंक ऑफ़ सौराष्ट

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

स्टेट बैंक ऑफ़ सौराष्ट्र भारत में एक सरकारी स्वामित्व वाला बैंक था। यह भारतीय स्टेट बैंक के सात एसोसिएट बैंकों में से एक था, जो इसके साथ १३ अगस्त २००८ को विलय कर दिया गया। विलय के समय, बैंक की १५ राज्यों में फैली ४२३ शाखाओं का नेटवर्क था।