तालकटोरा

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

तालकटोरा जो कि जयपुर शहर में है। तालकटोरा के पास ही एक जगह है जिसे ब्रह्मपुरी के नाम से जाना जाता है । माना जाता है कि जयपुर शहर की नींव इसी ब्रह्मपुरी नामक स्थान से हुई । राजा जयसिंह के द्वारा बसाये इस शहर के कुछ जगह ब्राह्मण जाति के कुछ संतो को दान में दे दी थी। उसी के बाद इस स्थान को ब्रह्मपुरी के नाम से जाना जाता है ।