२०१८ एशिया कप फाइनल

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
२०१८ एशिया कप फाइनल
टूर्नामेंट २०१८ एशिया कप
बांग्लादेश भारत
बांग्लादेश भारत
२२२ २२३/७
४८.३ ओवर ५० ओवर
भारत ३ विकेटों से जीता।
तिथि २८ सितंबर २०१८
स्थान दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम
अंपायर दक्षिण अफ़्रीका मराइस इरासमस

२०१८ एशिया कप का फाइनल मुकाबला २८ सितंबर २०१८ को दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पर भारत तथा बांग्लादेश के बीच खेला गया था।[1] इस मैच में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को ३ विकेटों से हराकर खिताब अपने नाम किया। मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ४८.३ ओवर में २२२ रन बनाये जिसमें युवा लिटन दास ने सबसे ज्यादा १२१ रनों की पारी खेली। इसके बाद भारत ने यह लक्ष्य अंतिम ओवर की अंतिम गेंद पर ३ विकेट शेष रहते हासिल कर दिया।

मैच[संपादित करें]

28 सितम्बर, 2018 (दिन-रात)
15:30
Scorecard
बनाम
222 (48.3 ओवर)
लिटन दास 121 (117)
कुलदीप यादव 3/45 (10 ओवर)
223/7 (50 ओवर)
रोहित शर्मा 48 (55)
रुबेल हुसैन 2/26 (10 ओवर)
  • भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी।
  • लिटन दास ने वनडे में पहला शतक बनाया।[2]

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. "India to host Asia Cup 2018 in UAE". International Cricket Council. मूल से 11 अप्रैल 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 10 April 2018.
  2. "Asia Cup 2018 final: Liton Das slams maiden ODI hundred". The Indian Express. मूल से 18 अक्तूबर 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 28 September 2018.

बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]