प्रसुप्त ज्वालामुखी

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

प्रसुप्त ज्वालामुखी अर्थात Dormant Volcano में उद्गार के पश्चात पुनः उद्गार की संभावना नही रह जाती, किन्तु अचानक ही उनसे पुनः उद्गार हो जाते है। ऐसे ज्वालामुखीयों के बारे में अभी ज्यादा जानकारी नही मिल पायी है।

इटली का विसूवियस ऐसे ज्वालामुखी का प्रमुख उदाहरण है। विसूवियस का प्रथम उद्गार ७९ई• में हुआ था।

इस ज्वालामुखी का प्रथम सर्वेक्षण प्लिनी महोदय ने किया था। इसी कारण इन ज्वालामुखीयों को प्लिनियन ज्वालामुखी (Plinian eruptions) कहते है।