गरुड़, उत्तराखण्ड

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
गरुड़
Garur
{{{type}}}
गरुड़ का दृश्य
गरुड़ का दृश्य
गरुड़ is located in उत्तराखंड
गरुड़
गरुड़
उत्तराखण्ड में स्थिति
निर्देशांक: 29°53′46″N 79°36′29″E / 29.896°N 79.608°E / 29.896; 79.608निर्देशांक: 29°53′46″N 79°36′29″E / 29.896°N 79.608°E / 29.896; 79.608
देश भारत
राज्यउत्तराखण्ड
ज़िलाबागेश्वर ज़िला
ऊँचाई1150 मी (3,770 फीट)
जनसंख्या (2011)
 • कुल5,002
भाषा
 • प्रचलितहिन्दी, कुमाऊँनी
समय मण्डलभामस (यूटीसी+5:30)
पिनकोड263641

गरुड़ (Garur) भारत के उत्तराखण्ड राज्य के बागेश्वर ज़िले में स्थित एक नगर है। यह इसी नाम की तहसील का मुख्यालय भी है।[1][2][3]

विवरण[संपादित करें]

गरुड़ तहसील के अंतर्गत जनपद के कुल १९० ग्राम आते हैं।[4] अल्मोड़ा-बैजनाथ-कर्णप्रयाग मार्ग पर स्थित गरुड़ बैजनाथ से लगभग १-१.५ किलोमीटर, कौसानी से १५ किलोमीटर, और बागेश्वर से लगभग २० किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

गरुड़ कस्बा एक घाटी के मध्य में गरुड़ गंगा के तट पर बसा है। गरुड़ में ही लतोलिया गधेरा गरुड़ गंगा में गिरता है। भूगर्भीय रूप से, क्षेत्र को कम हिमालयी टेक्टोनिक जोन द्वारा दर्शाया जाता है।[5]

गरुड़ नगर पंचायत का गठन २३ जुलाई २०२१ को हुआ। गठन के समय नगर की कुल जनसंख्या ५००२ और क्षेत्रफल २.४५४८२ वर्ग किमी है।[6] गरुड़ नगर पंचायत का गठन कुल दस गांवों को मिलाकर किया गया, जिनमें पूर्ण रूप से छः ग्राम पंचायत - बयालीसेरा (जनसंख्या १५१), स्याल्देटीट (जनसंख्या ३८३), भकुनखोला (जनसंख्या ८८५), नौघर (जनसंख्या ८७४), फुलवारी गूंठ (जनसंख्या ७८१) और टानीखेत (जनसंख्या १९४) शामिल हैं जबकि चार ग्राम पंचायत आंशिक रूप से शामिल हैं - सिल्ली (जनसंख्या २८०), दर्शानी (जनसंख्या ३६०), पाये (जनसंख्या ५१०) और गढ़सेर (जनसंख्या ६०४)।[7]

इन्हें भी देखें[संपादित करें]

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. "Start and end points of National Highways". मूल से 22 September 2008 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 23 April 2009.
  2. "Uttarakhand: Land and People," Sharad Singh Negi, MD Publications, 1995
  3. "Development of Uttarakhand: Issues and Perspectives," GS Mehta, APH Publishing, 1999, ISBN 9788176480994
  4. "Towns and Villages in Garur Tehsil - Bageshwar". census2011.co.in (अंग्रेज़ी में). मूल से 29 जुलाई 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 30 दिसंबर 2017.
  5. "Hydrogeological & Hydrochemical Scenario Around Garur-Baijnath Area, District Bageshwar (Uttarakhand)". hindi.indiawaterportal.org. मूल से 26 जून 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 26 जून 2018.
  6. "उत्तराखंड: थलीसैण, ढंडेरा, लालपुर और गरुड़ को नगर पंचायत का दर्जा, नगर निकायों की संख्या बढ़कर हुई 94". Dainik Jagran. अभिगमन तिथि 28 अक्टूबर 2021.
  7. "गरुड़ नगर पंचायत के अस्तित्व में आने पर चार ग्राम पंचायतों एक बीडीसी निर्वाचन का अस्तित्व होगा समाप्त". Amar Ujala. अभिगमन तिथि 28 अक्टूबर 2021.