मोहम्मद सैफूद्दीन

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
मोहम्मद सैफूद्दीन
व्यक्तिगत जानकारी
पूरा नाम मोहम्मद सैफूद्दीन
जन्म 1 नवम्बर 1996 (1996-11-01) (आयु 27)
फेनी, बांग्लादेश
बल्लेबाजी की शैली बाएं हाथ से
गेंदबाजी की शैली राईट आर्म मीडियम फास्ट
भूमिका गेंदबाजी ऑलराउंडर
स्रोत : ईएसपीएन क्रिकइन्फो, ६ मई २०१८

मोहम्मद सैफूद्दीन एक बांग्लादेशी राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी है। [1][2] ये मुख्य रूप से गेंदबाजी के लिए जाने जाते है। मोहम्मद सैफूद्दीन जो कि दाहिने हाथ से गेंदबाजी करते है। इसके अलावा ये बल्लेबाजी करने में भी सक्षम है जिस कारण ऑलराउंडर खिलाड़ियों की सूची में आते है। साल २०१७ में इन्होंने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट कैरियर की शुरुआत की थी।[3]

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. "Mohammad Saifuddin". ईएसपीएन क्रिकइन्फो. मूल से 14 जुलाई 2015 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 9 July 2015.
  2. "The Home of [[क्रिकेट आर्काइव]]". cricketarchive.com. मूल से 13 जुलाई 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि July 9, 2015. URL–wikilink conflict (मदद)
  3. "Mehedi Hasan to lead Bangladesh at U19 WC". ईएसपीएन क्रिकइन्फो. मूल से 13 जुलाई 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 23 December 2015.