भारत की वायु सेना के रैंक और प्रतीक चिन्ह

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
भारतीय सेना
सैन्य बल
सक्रीय बल 1,395,100 (2nd)
रिज़र्व बल 2,142,800 (7th)
अर्धसैनिक बल एवं केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल 1,403,700 (1st)
घटक
भारतीय थलसेना
भारतीय वायु सेना
भारतीय नौसेना
भारत के अर्धसैनिक बल
केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल
नाभिकीय कमान प्राधिकरण (भारत)
इतिहास
भारत का सैन्य इतिहास
श्रेणी
भारत की वायु सेना के रैंक और प्रतीक चिन्ह
भारत की थलसेना के रैंक और प्रतीक चिन्ह
भारत की नौसेना के रैंक और प्रतीक चिन्ह ‎

भारत की वायु सेना के रैंक और प्रतीक चिह्न,भारतीय वायु सेना का रैंक संरचना रॉयल एयर फोर्स के आधार पर है। भारतीय वायु सेना में सर्वोच्च रैंक , भारतीय वायु सेना के मार्शल है , जो युद्ध के दौरान विशेष सेवा के बाद भारत के राष्ट्रपति द्वारा प्रदान किया जाता है । एम आई ए एफ अर्जन सिंह एकमात्र अधिकारी हैं जिन्होंने इस रैंक को हासिल किया है। भारतीय वायु सेना का प्रमुख वायुसेनाध्यक्ष होते है, जो एयर चीफ मार्शल के पद संभालते है। एयर चीफ मार्शल अरुप राहा की सेवानिवृत्ति के बाद 31 दिसंबर 2016 को एयर चीफ मार्शल बीरेंद्र सिंह धनोआ को नियुक्त किया गया था।

अधिकारी रैंक[संपादित करें]

निम्नलिखित तालिका भारतीय वायु सेना के लिए अधिकारी रैंक प्रतीक चिह्न दिखाती है। हालांकि भारत नाटो देश नहीं है, नाटो रैंकिंग कोड अन्य देशों के सैन्य रैंकों के साथ तुलना करने के लिए दिए गए हैं (अधिक जानकारी के लिए वायु सेना अधिकारी रैंक का प्रतीक चिह्न देखें)।

Ranks of the Indian Air Force – Officer Ranks
Shoulder
Sleeve
Rank वायु सेना के मार्शल 1 एयर चीफ मार्शल 2 एयर मार्शल एयर वाइस मार्शल एयर कमोडोर ग्रुप कैप्टन विंग कमांडर स्क्वाड्रन लीडर फ्लाइट लेफ्टिनेंट फ्लाइंग ऑफिसर
एयर

कमोडोर समूह कप्तान नेता उड़ान फ्लाइंग अफ़सर

  • इस्तेमाल करें :{{भारत की वायु सेना के रैंक और प्रतीक चिन्ह |state=collapsed}}  इस साँचे को सिकुड़े (छुपे) हुए रूप में दिखाने के लिये।
  • इस्तेमाल करें : {{भारत की वायु सेना के रैंक और प्रतीक चिन्ह |state=expanded}}  इस साँचे को पूरी तरह से खुले रूप में दिखाने के लिये।
  • इस्तेमाल करें :{{भारत की वायु सेना के रैंक और प्रतीक चिन्ह |state=autocollapse}}  इस साँचे को छुपे हुए रूप में तभी दिखाने के लिये जब इसी तरह का दूसरा साँचा पृष्ठ पर मौजूद हो।
  • जबतक पूर्व निश्चित ना किया गया हो (साँचे के कोड में state मानदंड देखें), स्वयँ सिकुड़ना पहले से निश्चित स्वयँ संचालित अवस्था है।
भारतीय सशस्त्र बलों के बराबर रैंक (विस्तार करने के लिए क्लिक करें)

जूनियर कमीशन अधिकारी और गैर-कमिशनयुक्त रैंक[संपादित करें]

भारतीय वायु सेना के रैंक - भर्ती रैंक
जूनियर कमीशन अधिकारी Enlisted
कन्धा बाँह
Sleeve
रैंक मास्टर]
वारंट अधिकारी
वारंट अधिकारी जूनियर
वारंट अधिकारी
सार्जेंट कॉर्पोरल प्रमुख एयरक्राफ्टमैन एयर क्राफ्टसमैन

यह भी देखें[संपादित करें]

सन्दर्भ[संपादित करें]