अयतोल्लाह

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

आयतुल्लाह शिया मुस्लिम उसूल और ज्ञान में बहुत उच्च और आदरणीय पदों के लिए इस्तेमाल होता है। इसका शाब्दिक अर्थ है भगवान का प्रतीक - अयात (निशानी) अल-अल्लाह। वर्तमान में ईरानी गणतंत्र के प्रमुख को भी अयातोल्ला नाम से बुलाते हैं जो 1979 की इस्लामी क्रांति के बाद स्थापित हुआ है।