साँचा:आज का आलेख अप्रैल २०१८

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
हरमन प्रीत कौर बल्लेबाजी करते हुए।
हरमन प्रीत कौर बल्लेबाजी करते हुए।
हरमनप्रीत कौर एक हरफनमौला भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी हैं, जिनका जन्म ८ मार्च १९८९ को पंजाब के मोगा में हुआ था। २०१७ में इन्हें खेलों के क्षेत्र में इनके योगदान के लिए प्रतिष्ठित अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया। ७ मार्च २००९ में इन्होंने अपने एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय करियर का आरम्भ पाकिस्तान के विरुद्ध किया जिसमें इन्होंने गेंदबाजी करते हुए ४ ओवर में मात्र १० रन दिए तथा एक कैच भी लपका। जून २००९ में, उन्होंने ट्वेंटी-२० अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में इंग्लैंड महिलाओ काउंटी ग्राउंड तरौन्तन में पदार्पण किया और जहा उन्होंने ७ गेंदों में ८ रन बनाए। २०१२ में महिलाओं के ट्वेंटी-२० एशिया कप मुकाबले के फाइनल मैच में इन्हें पहली बार भारतीय टीम की कप्तानी करने का अवसर दिया गया। २०१७ महिला क्रिकेट विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में हरमनप्रीत कौर ने ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने जीवन का सबसे अच्छा प्रदर्शन किया और मात्र ११५ गेंदों पर १७१ रन बनाए दिए जिसमें इन्होंने २० चौके और ७ छक्के लगाए थे।

 विस्तार में...