एक थी डायन

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
एक थी डायन
निर्देशक कन्नन अय्यर
लेखक मुकुल शर्मा
विशाल भारद्वाज
निर्माता एकता कपूर
शोभा कपूर
विशाल भारद्वाज
रेखा भारद्वाज
अभिनेता इमरान हाशमी
हुमा कुरेशी
कोंकणा सेन शर्मा
छायाकार सौरभ गोस्वामी
संपादक श्रीकर प्रसाद
संगीतकार विशाल भारद्वाज
निर्माण
कंपनियां
एल्ट एंटरटैनमेंट
वीबी पिक्चर्स
वितरक बालाजी मोशन पिक्चर्स
प्रदर्शन तिथियाँ
  • 19 अप्रैल 2013 (2013-04-19)
देश भारत
भाषा हिन्दी
लागत 24 करोड़[1]
कुल कारोबार 45 करोड़[2]

एक थी डायन एक डरावनी भारतीय हिन्दी फिल्म है, जिसका निर्देशन कन्नन अय्यर ने किया है। इसकी कहानी मुकुल शर्मा की मोबिउस ट्रिप्स पर आधारित है। इस फिल्म में इमरान हाशमी, हुमा कुरेशी और कोंकणा सेन शर्मा आदि मुख्य किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म को एकता कपूर, शोभा कपूर, विशाल भारद्वाज और रेखा भारद्वाज ने मिल कर बनाया है। इस फिल्म को 19 अप्रैल 2013 में सिनेमाघरों में प्रदर्शित किया गया।

कलाकार[संपादित करें]

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. "Ek Thi Daayan collects Rs 18 crores". टाइम्स ऑफ इंडिया. 22 अप्रैल 2013. मूल से 28 अप्रैल 2013 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 30 जुलाई 2013.
  2. "Box-Office Verdicts Of Major Bollywood Releases Of 2013". 22 अप्रैल 2013. कोइमोई. मूल से 3 अगस्त 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 30 जुलाई 2013.

बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]