पडरौना रेलवे स्टेशन

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
पडरौना
भारतीय रेल स्टेशन
स्टेशन आंकड़े
पता स्टेशन रोड़, पडरौना, उत्तर प्रदेश
भारत
ऊँचाई 89 मीटर (292 फीट)
लाइनें गोरखपुर-थावे
अन्य Taxi stand
संरचना प्रकार मानक (तल पर स्थित स्टेशन)
प्लेटफार्म 2
पटरियां 3
वाहन-स्थल हाँ
साइकिल सुविधायें नहीं
सामान जांच नहीं
अन्य जानकारियां
आरंभ 1907; 117 वर्ष पूर्व (1907)
अभिगम्य Handicapped/disabled access
स्टेशन कूट POU
मण्डल वाराणसी रेलवे स्टेशन
स्वामित्व भारतीय रेल
संचालक उत्तर पूर्वी रेलवे
स्टेशन स्तर कार्यरत
पहले बंगाल और उत्तर पश्चिम रेलवे
उत्तर रेलवे
स्थान
पडरौना रेलवे स्टेशन is located in उत्तर प्रदेश
पडरौना रेलवे स्टेशन
पडरौना रेलवे स्टेशन
उत्तर प्रदेश का मानचित्र

पडरौना रेलवे स्टेशन गोरखपुर-थावे लाइन पर स्थित एक रेलवे स्टेशन है। यह भारतीय राज्यउत्तर प्रदेश के पडरौना नगर में स्थित है और गोरखपुर रेलवे स्टेशन के 77 किमी उत्तर-पूर्व में है। यह कुशीनगर से 20 किमी दूर है, जो बौद्धों के लिए एक अंतरराष्ट्रीय पर्यटक और धार्मिक स्थल है।

रेलवे स्टेशन[संपादित करें]

पडरौना रेलवे स्टेशन समुद्र तल से 89 मीटर (292 फीट) की ऊंचाई पर है और इसका स्टेशन कोड "POU" है।[1] कई विशेष ट्रेनें पडरौना से गुजरती है, जिनमें प्रमुख हैं: 05008 हावड़ा-रामनगर,  05115 छपरा-आनंद विहार वाया तमुखी रोड; पडरौना; गोरखपुर जं और 05717 कटिहार-जालंधर एक्सप्रेस वाया पडरौना; कप्तानगंज जं। आगामी रेल बजट में और भी कई ट्रेनों की घोषणा किये जाने की उम्मीद है। कुशीनगर का जिला मुख्यालय होने के कारण पडरौना रेलवे स्टेशन एक महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन है।

इतिहास[संपादित करें]

बंगाल और उत्तर पश्चिम रेलवे ने 1907 में सिवान से कप्तानगंज के लिए 79 मील (127 कि॰मी॰) लंबी और 1,000 मिमी1,000 मि.मी. (3 फीट 3⅜ इंच) चौड़ी मीटर गेज लाइन का निर्माण किया।

इस लाइन के कप्तानगंज-थावे भाग को 2011 में 1676 में मिमी1,676 मि॰मी॰ (5 फीट 6 इंच) चौड़ी ब्रॉड गेज लाइन में परिवर्तित किया गया।[2]

यात्र[संपादित करें]

पडरौना रेलवे स्टेशन से हर दिन लगभग 18,000 यात्री गुजरते है। [3]

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. "Arrivals at Padrauna". indiarailinfo. मूल से 3 मई 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 3 May 2014.
  2. "Indian Railways: A Historical Perspective". North Eastern Railway. मूल से 9 जनवरी 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 22 June 2013.
  3. "Padrauna". Indian Rail Enquiry. अभिगमन तिथि 22 June 2013.