परमाणु ऊर्जा के पर्यावरणीय प्रभाव

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नाभिकीय ऊर्जा से जुडे क्रियाकलाप जो पर्यावरण को हानि पहुँचाते हैं- खनन, संवर्धन, विद्युत-जनन तथा भूगर्भीय निपटान (geological disposal)।

पर्यावरण पर पडने वाले प्रभाव की दृष्टि से परमाणु ऊर्जा अन्य ऊर्जाओं से कुछ मामलों में अच्छी है और कुछ मामलों में खराब। नाभिकीय ऊर्जा में सबसे बडी बाधा नाभिकीय दुर्घटना की सम्भावना और उससे जुडे खतरे हैं। नाभिकीय रिएक्टरों से हरितगृह गैसों का उत्सर्जन बहुत कम होता है, जो इसके पक्ष में है।

परमाणु ऊर्जा का सबसे बड़ा नुकसान नाभिकीय ईंधन के अपशिसट का निपटारा है। अगर ऐसा न किया जाए तो यह घातक विकिरण उत्पन्न कर