सदस्य वार्ता:Jayprakash12345/पुरालेख 2

पृष्ठ की सामग्री दूसरी भाषाओं में उपलब्ध नहीं है।
मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

पृष्ट खूंसू[संपादित करें]

@Jayprakash12345: जी पृष्ट खूंसू पर हिन्दी में साँचा आयात की आवश्यक्ता है।(जसीम अली अंसारी (वार्ता) 11:38, 3 जनवरी 2017 (UTC))[उत्तर दें]

@J ansari: YesY पूर्ण हुआ--जयप्रकाश >>> वार्ता 11:59, 3 जनवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]

शीह नामांकन[संपादित करें]

नमस्ते जयप्रकाश जी, आपने निषेधवाचक वाक्य को खाली पृष्ठ के रूप में शीह नामांकित किया है। कृपया पन्नों को उचित मापदंड के तहत ही शीह नामांकित करें। --SM7--बातचीत-- 20:33, 4 जनवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]

पृष्ट यरुशलम में वाहन से किया गया हमला जनवरी 2017[संपादित करें]

@Jayprakash12345: जी पृष्ट यह पर साँचे में मैप समस्या है कृपया सुधार करें (जसीम अली अंसारी (वार्ता) 12:25, 9 जनवरी 2017 (UTC))[उत्तर दें]

@J ansari: YesY पूर्ण हुआ --जयप्रकाश >>> वार्ता 15:05, 9 जनवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]

@Jayprakash12345: जी पृष्ट में सुधार करने के लिए बहुत धन्यवाद. निवेदन. लेकीन जो आपने मतदान स्थल टिप्पड़ी की है उसे वहा से हटा कर केबल वार्ता पृष्ट पर करदें।(जसीम अली अंसारी (वार्ता) 15:17, 9 जनवरी 2017 (UTC))[उत्तर दें]

@J ansari: YesY पूर्ण हुआ केवल आपका पढ़ना ही काफी है--जयप्रकाश >>> वार्ता 15:20, 9 जनवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]

@Jayprakash12345: जी सच वताना जब में आपसे किसी प्रकार की सहायता लेता हुँ तब आप को किसी भी तरह की कठनाई तो नही पड़ती या पड़ती है. किया आप भोपाल विकि सम्मेलन में भाग लेंगे।(जसीम अली अंसारी (वार्ता) 15:37, 9 जनवरी 2017 (UTC))[उत्तर दें]

@J ansari: चुकी आपके द्वारा मांगी हुई सहयाता बहुत आसान होती है केवल तकनिकी ज्ञान होना चाहिए जैसे आपके पृष्ट में यरुशलम में वाहन से किया गया हमला जनवरी 2017 में केवल इसराइल के मैप को आयात करते ही पृष्ट की समस्या समाप्त हो गयी थी। केवल दो मिनट में। मुझे अभी तक कोई कठनाई नहीं हुई है। यदि होगी तो में उस समस्या को चौपाल पर स्थान्तरित कर दूँगा। पता नहीं यह बात आपके मन में कहा से आयी। मुझे विकिपीडिया पर ज्यादा समय नहीं हुआ है परंतु मुझे वेब डिज़ाइन से सम्बंधित html और जावा स्क्रिप्ट का ज्ञान 4 साल पहले से है। विकिपीडिया पर केवल इनका रूप ही बदला है। में भोपाल विकि सम्मेलन में भाग नहीं ले रहा हु चुकि आप तो जानते है की इस समय अपने प्रदेश में 12बी के साइंस बर्ग के विधार्थियो के प्रैक्टिकल चल रहे है और मेरा भी 14 तारीख को है। अगर पहली वाली तारीख पर होता तो में जाता। --जयप्रकाश >>> वार्ता 20:21, 9 जनवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]

आयात करना सीखायें[संपादित करें]

@Jayprakash12345: जी कृपया मुझे साँचा या चित्र आयात करना सिखाइये यदि हो सके तो उदाहरण के लिए कुछ दे जिससे में सीख सकू और ना ही मुझे html भाषा का ज्ञान है इसका भी ज्ञान प्राप्त करना चहता हुँ.(जसीम अली अंसारी (वार्ता) 15:07, 11 जनवरी 2017 (UTC))[उत्तर दें]

@J ansari: जी आप आयात नहीं कर सकते. क्योंकि इसके लिए आपके पास अंतरा विकी आयातक अधिकार होना चाहिए. जो मेटा विकी द्वारा दिया जाता है. यह अधिकार बहुत दुर्लभ होता है. और विकिपीडिया के कुछ विसासनिये सदस्यों को दिया जाता है. जैसे प्रवन्धक को. प्रवन्धक के आलावा यह अभी तक केवल चक्रपाणी जी और मुझे मिला है. तो आप समझ सकते यह अधिकार हर किसी को नहीं दिया जाता है. मैं भी यह अधिकार स्थाई नहीं रहकता मुझे केवल यह अधिकार नो माहीने के लिए दिया गया है. यदि आपको किसी चीज को आयात करना है तो आप विकिपीडिया:पृष्ठ आयात के लिए अनुरोध पर आवेदन दे सकते है या मेरे वार्ता पृष्ठ पर सन्देश छोड़ सकते है में यह कार्य कर दूंगा. और रही बात html की तो वह वेब डिज़ाइन के लिए होती है. उससे सरल तो विकी टैग है. -जयप्रकाश >>> वार्ता 20:01, 11 जनवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]

@Jayprakash12345: जी यदि मैँ अपने हस्ताक्षर में रंग भरना चाहता हुँ इसके लिए मुझे किया करना पड़ेगा.(जसीम अली अंसारी (वार्ता) 04:45, 12 जनवरी 2017 (UTC))[उत्तर दें]

@J ansari:
<span style="background:#8FF;border:solid 1px;border-radius:8px;box-shadow:darkgray 2px 2px 2px"> [[User:J ansari|<span style="font-family:Old English Text MT;color:#C00">जसीम अली अंसारी</span>]]|[[User talk:J ansari|✉]] </span>

 जसीम अली अंसारी| 

या

'''[[User:J ansari|<span style="background:#5d9731; color:white; padding:2px;">जसीम अली अंसारी</font>]][[User talk:J ansari|<span style="background:#1047AB; color:white; padding:2px;">वार्ता</span>]]'''


जसीम अली अंसारीवार्ता

दोनों में जो हस्ताक्षर अच्छा लगे उस हस्ताक्षर के कोड कॉपी कर ले. और सबसे ऊपर पसंद पर क्लिक करे मेरी पसंद खुल जायेगा. मेरी पसंद में हस्ताक्षर मे जाये और हस्ताक्षर का विकिपाठ के समान मानें (बिना स्वचालित कड़ी के) पर सही का चिन्ह मार्क कर दे. और कोड को आपका उपनाम (दस्तखत/सही के लिये) में पेस्ट कर दे. इसके वाद नाचे सहेज पर क्लिक करे. -जयप्रकाश >>> वार्ता 13:41, 12 जनवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]

@Jayprakash12345: मैने कापी करने के बाद पेस्ट किया फिर सेब कर दिया लेकीन उसी स्थान यह लिखा पाया गया >उपनाम ; 255 अक्षरों से कम होना चाहिए। (जसीम अली अंसारी (वार्ता) 15:21, 12 जनवरी 2017 (UTC)) हस्ताक्षर करने के बाद इस प्रकार दिख रहे है> ('''[[User:J ansari|<span style="background:#5d9731; color:white; padding:2px;">जसीम अली अंसारी</font>]][[User talk:J ansari|<span style="background:#1047AB; color:white; padding:2px;">वार्ता</span>]]''' (वार्ता) 16:00, 12 जनवरी 2017 (UTC))[उत्तर दें]

@J ansari: जी, चुकि पहला वाला कोड तो सही कार्य कर रहा है किंतु दूसरे कोड में कमी है इसमें स्पैम टैग बंद होना चाहिए था किंतु फॉण्ट टैग बंद है जबकि इसमें फॉण्ट टैग तो खोल ही नहीं गया है।
'''[[User:J ansari|<span style="background:#5d9731; color:white; padding:2px;">जसीम अली अंसारी</span>]][[User talk:J ansari|<span style="background:#1047AB; color:white; padding:2px;">वार्ता</span>]]'''

यह कोड हुबहू एसे ही पेस्ट कर दे और यह चेक का ले कि हस्ताक्षर का विकिपाठ के समान मानें (बिना स्वचालित कड़ी के) मार्क है या नहीं। (मार्क करना है।) और आपका उपनाम (दस्तखत/सही के लिये) पूरी तरह खाली है या नहीं। खाली होने पर ही कोड पेस्ट करे। टेस्ट के लिए में आपके हस्ताक्षर कर के दीखता हु। --जसीम अली अंसारीवार्ता 19:46, 12 जनवरी 2017 (UTC) @Jayprakash12345: आपके लिए फैसबुक पर कुछ संदेश दे कृपया देख ले.(<div> <pre> '''[[User:J ansari|<span style="background:#5d9731; color:white; padding:2px;">जसीम अली अंसारी</span>]][[User talk:J ansari|<span style="background:#1047AB; color:white; padding:2px;">वार्ता</span>]]''' </pre> </div> (वार्ता) 02:15, 13 जनवरी 2017 (UTC))[उत्तर दें]


अाप के फैसबुक खाते कुछ स्ंदेश है कपया देख ले (112.110.120.240 (वार्ता) 07:27, 13 जनवरी 2017 (UTC)) j ansari[उत्तर दें]

@Jayprakash12345: जी आप मेरे सन्देशो को नही देख पा रहे कृपया देखें, ('''[[User:J ansari| <span style="background:#5d9731; color:white; padding:2px;">जसीम अली अंसारी</ span>]] [[User talk:J ansari| <span style="background:#1047AB; color:white; padding:2px;">वार्ता</ span>]]''' (वार्ता) 14:43, 13 जनवरी 2017 (UTC))[उत्तर दें]

हस्ताक्षर वार्ता[संपादित करें]

@Jayprakash12345: आपके लिए फैसवुक पर कुछ और सन्देश है देख ले, ('''[[User:J ansari|<span style="background:#5d9731; color:white;padding:2px;">जसीम अली अंसारी</font>]] [[User talk:J ansari|<span style="background:#1049AB; color:white; padding:2px;">वार्ता</span>]]''' (वार्ता) 15:28, 14 जनवरी 2017 (UTC))[उत्तर दें]

@J ansari: YesY पूर्ण हुआ--जयप्रकाश >>> वार्ता 15:33, 14 जनवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]

@Jayprakash12345: जी धन्यवाद ये तो पुर्ण हुआ मैँ रंगो के कोड प्राप्त करना चहाता हुँ जो विकिपीडिया के लेखन कार्य में प्रयोग किए जाते है। (जसीम अली अंसारी वार्ता 16:10, 14 जनवरी 2017 (UTC))[उत्तर दें]

@J ansari: विकिपीडिया के लेखन कार्य में कोई रंगो के कोड प्रयोग नहीं होते. क्या आप अपने हस्ताक्षर के रंग की तो बात नहीं कर रहे. --JayprakashBot (वार्ता) 15:05, 15 जनवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]

@Jayprakash12345: जैसा आप उचित समझे उदा. PFDE60 आदि प्रकार के। (जसीम अली अंसारी वार्ता 15:11, 15 जनवरी 2017 (UTC))[उत्तर दें]

@J ansari: जी आप हेक्स कलर के रंगों की बात कर रहे है। यह html में प्रयोग होते है इसके लिए आप यह जाये। जब आप रंगों को चुंगे तो बायीं और रंग का कोड आ जाएगा। --JayprakashBot (वार्ता) 15:20, 15 जनवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]

@Jayprakash12345: जी आपने एक महत्वपुर्ण लिँक दिया जिसकी मुझे अवश्यकता थी दुसरी वात यदि आप आयात विधि का लेख हिन्दी विकिपीडिया पर बन जाये तो वेहतर हो और अन्य सदस्यो को भी सिखनें का अवसर मिलेगा ऐसे लेखो की हिन्दी विकिपीडिया पर जरुरत है लेकीन मैँ समझता हुँ इससे आप का कार्य अधिक वढ़ जायेगा. (जसीम अली अंसारी वार्ता 15:49, 15 जनवरी 2017 (UTC))[उत्तर दें]

जीसैट और संचार[संपादित करें]

नमस्ते जयप्रकाश जी, आप कुछ पृष्ठों में दो अलग-अलग श्रेणियाँ श्रेणी:जीसैट उपग्रह और श्रेणी:संचार उपग्रह जोड़ रहे हो। क्या ये दोनों श्रेणियाँ एक समान स्तर की उपश्रेणियाँ हैं? मुझे लगता है "श्रेणी:जीसैट" वाली श्रेणी, "संचार उपग्रह" की उपश्रेणी है अतः जिस लेख में "जीसैट उपग्रह" श्रेणी आती है उसमें "संचार उपग्रह" लगाने का कोई औचित्य नहीं रह जाता।☆★संजीव कुमार (✉✉) 13:37, 15 जनवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]

@संजीव कुमार: आप की बात सही है सर परंतु मैंने संचार उपग्रह में सभी देशों के उपग्रह को जोड़ना चाहता हु तो ईस कैसे हो सकता है की में भारत के उपग्रह छोड़ दू। --JayprakashBot (वार्ता) 15:01, 15 जनवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]

नमस्ते जयप्रकाश जी,

आपके बोट खाते के साथ जो हुआ वह अच्छा नहीं हुआ लेकिन जब आपने बॉट का नामांकन वापस ले लिया है तब आपसे अनुरोध है कि आप अब ऑटोविकिब्राउज़र से अपने बॉट खाते के बदले मुख्य खाते से सम्पादन करें। आपका बॉट वाले खाते को फ्लेग नहीं मिला है और वह खाता स्वत: परीक्षित भी नहीं है इसलिए सभी सेमी-ऑटो सम्पादनो को जाँचना पड़ता है जो समय की बरबादी जैसा है। उम्मीद है आप मेरी बात समझ पायेंगे।--☆★आर्यावर्त (✉✉) 15:20, 15 जनवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]


@आर्यावर्त: जी समय की बरबादी Mass patrolled लगाकर रोक दी है।

@संजीव कुमार: जी इसके लिए क्या किया जाये. में अपने मुख्ये खाते से एडिट नहीं करना चाहता. और नहीं ही एडिट संख्या बढ़ना चाहता हु. --जयप्रकाश >>> वार्ता 15:37, 15 जनवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]
आप महान है जयप्रकाश जी। @संजीव कुमार: सर, मेरे बॉटने भी अभीतक कुछ सम्पादन नहीं किया लेकिन ये चिप्पीयाँ लगाने के लिए नहीं लिया हैं। मैं अभी व्यस्त हूँ और बॉट चलाने के लिए कुछ दिन समय नहीं मिलेगा। आप चाहे तो मेरे सारे सदस्य अधिकार वापस ले लीजिए एसी टिप्पणी मत किजीए एसा आपसे नम्र अनुरोध है। ये सदस्य अदिकार कोई लाभ नहीं है लेकिन काम करने का फलक बढ़ने से उत्साह के साथ काम कर सकते है। बेशक हम आपके जैसे अनुभवी नहीं है इसलिए हमारी गलतियाँ दरगुजर करें। सादर।--☆★आर्यावर्त (✉✉) 15:48, 15 जनवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]
मुझे ये समझ नहीं आ रहा कि आप मुख्य खाते से सम्पादन क्यों नहीं करना चाहते? यदि आप अपने अन्य खाते से सम्पादन करना चाहते हैं तो बेशक करो। आपके पास पुनरीक्षक अधिकार भी है, कृपया उसका उपयोग भी करो जिससे आर्यावर्त जी के समय की बर्बादी नहीं होगी। बॉट खाते से पुनरीक्षण (patrolling) का कार्य भी सम्भव है जो AWB में भी उपलब्ध है। अतः आप अपने अन्य खाते से निर्मित सम्पादनों को मुख्य खाते से पुनरीक्षित कर सकते हो और आपकी सम्पादन संख्या में वृद्धि भी नहीं होगी।☆★संजीव कुमार (✉✉) 15:54, 15 जनवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]
@आर्यावर्त: मुझे समझ नहीं आ रहा कि आप क्या कहना चाहते हो? मैंने आप पर कोई टिप्पणी नहीं की। मैंने तो यह भी नहीं देखा कि आपकी बॉट ने सम्पादन किये या नहीं। मैंने आपकी बॉट का कोई विरोध नहीं किया। आप एक तरफ कहते हो कि टिप्पणी न करूँ और दूसरी तरफ कहते हो कि आपकी गलती सुधारना चाहते हो। अब आपको कोई बतायेगा नहीं तो आपको गलतियों का कैसे पता चलेगा?☆★संजीव कुमार (✉✉) 15:58, 15 जनवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]
{{सुनो|संजीव कुमार)) जी, ठीक है। आपने टिप्पणी में मुझे भी टैग किया था इसलिए ये टिप्पणी से में परेशान हूँ। हमें कुछ भी लाभ प्राप्त नहीं करना है लेकिन काम का विस्तार करना मेरे स्वभाव में है और कुछ लोगों को लगता है कि अधिकार प्राप्त करने या चिप्पीयाँ लगाने के लिए एसा कर रहा है। यहाँ पर हम कुछ प्राप्त करने के लिए नहीं आये किन्तु अमारे पास जो है वह बाँटने के लिए आये हैं। हम सब स्वयमसेवक हैं। यहाँ कुछ विशेषाधिकार से काम करने की स्वतंत्रता बढ़ती है और ये अधिकार हमें योगदान देनेमें मदद करते है लेकिन ये कभी-कबी हमें भिक्षुक की कतार में खड़ा कर देते है और हम भिक्षुक नहीं है। मैं मेरे सारे अधिकार हटाना चाहता हूँ फिर भी में विकि पर योगदान देता रहूँगा।--☆★आर्यावर्त (✉✉) 16:23, 15 जनवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]
@आर्यावर्त: अधिकार वापसी के लिए यह उचित मंच नहीं है।☆★संजीव कुमार (✉✉) 16:40, 15 जनवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]
@संजीव कुमार: जी, ये प्रबन्धक सूचनापट पे रखना होगा या सभी अदिकारो के पृष्ठ पे?--☆★आर्यावर्त (✉✉) 16:45, 15 जनवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]
जहाँ आप उचित समझो। लेकिन वहाँ स्पष्ट रूप से कारण जरूर लिख देना जिससे प्रबन्धकों अथवा अन्य सदस्यों को इसमें कोई परेशानी नहीं हो।☆★संजीव कुमार (✉✉) 16:49, 15 जनवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]
जी ठीक है संजीव जी। धन्यवाद। :)--☆★आर्यावर्त (✉✉) 17:38, 15 जनवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]

@आर्यावर्त और संजीव कुमार: आप लोगो से बिनती है। की कृपा झगड़ा न करे। इसका कोई फायदा नहीं। आर्यावर्त जी थोड़ा संयम बनाये रखे जल्दबाजी कोई फैसला न ले। संजीव कुमार जी क्या में विकिपीडिया:आयत कैसे करे, विकिपीडिया:भाषा कड़ी कैसे जोड़े जैसे पृष्टो का निर्माण कर सकता हु। -जयप्रकाश >>> वार्ता 20:18, 15 जनवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]

बिल्कुल, आप ये दोनो पृष्ठ बनायें। ये दोनों ही बहुत आवश्यक हैं लेकिन यह जरूर देख लें कि पहले से इससे मिलता-जुलता कोई पृष्ठ बना हुआ है या नहीं।☆★संजीव कुमार (✉✉) 17:41, 16 जनवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]

@संजीव कुमार: सर पृष्ट सहायता:आयत कैसे करे का आकलन करे। सर इस समय में साचो के रखरखाव और त्रुटि पर कार्य कर रहा हु। सदस्य @: द्वारा उपलब्ध आये गयी सूची को जब मैं देख रहा था। तो मैंने पाया की जो सूची सदस्य:स/1 है उसमे ज्यादातर हिंदी विकी पर उपलब्ध है केवल इंटर लिंक नहीं है। मैं इन्हें सप्ताह तक इंटर लिंक का दूंगा। मेरा आपसे यह सबल था की क्या केवल इन्फोबॉक्स सांचो की सूची मिल सकती है। (चाहे वह एक भाषा में हो या सौ में) मैं हिंदी विकी के लिए सभी इन्फोबॉक्स सांचो को आयात तथा अनुवाद कर भविष्य या वर्तमान सदस्यो के लिए उपलव्ध करना चाहता हु। और क्या बनाये हुए सांचो को हटा तो नहीं दिया जायगा क्युकि वह सभी अप्रयुक्त सांच होंगे। --जयप्रकाश >>> वार्ता 22:43, 16 जनवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]

@संजीव कुमार: ऊपर वाले प्रश्न पर ध्यान दे जयप्रकाश >>> वार्ता 14:25, 24 जनवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]
शुरूआती रूप में देखने पर तो ठीक ही लग रहा है बाकी समय के साथ सुधार कर देंगे।☆★संजीव कुमार (✉✉) 17:40, 24 जनवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]

नमस्ते जयप्रकाश जी, मैंने देखा आपने Module:Portal/images/x जैसे कई ऐसे मॉड्यूल आयात किये हैं जो अंग्रेजी विकि पर अक्षर क्रम में प्रवेशद्वारों के लिए बनाये गए हैं। शायद इनकी आवश्यकता नहीं है बल्कि अपने यहाँ उपलब्ध सारे प्रवेशद्वारों के लिए Module:Portal/images/other में ही उस तरह के सुधार कर के (जैसा आपने किया भी है) इस सुविधा को लागू कर सकते हैं। --SM7--बातचीत-- 05:40, 16 जनवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]

नमस्ते @SM7: जी, इन सांचो को बर्तमान के पृष्टो से त्रुटि हटाने के लिए आयात किया गया है. कार्य पूर्ण होने पर इन्हें हटा दिया जायेगा. धन्यवाद --जयप्रकाश >>> वार्ता 14:36, 16 जनवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]

नमस्कार, आपके द्वारा बनाए पृष्ठ श्रेणी:जीसैट को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के मापदंड व2 के अंतर्गत शीघ्र हटाने के लिये नामांकित किया गया है।

व2 • परीक्षण पृष्ठ

इसमें वे पृष्ठ आते हैं जिन्हें परीक्षण के लिये बनाया गया है। यदि आपने यह पृष्ठ परीक्षण के लिये बनाया था तो उसके लिये प्रयोगस्थल का उपयोग करें। यदि आप विकिपीडिया पर हिन्दी टाइप करना सीखना चाहते हैं तो देवनागरी में कैसे टाइप करें पृष्ठ देखें।

यदि यह पृष्ठ अभी हटाया नहीं गया है तो आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। यदि आपको लगता है कि यह पृष्ठ इस मापदंड के अंतर्गत नहीं आता है तो आप पृष्ठ पर जाकर नामांकन टैग पर दिये हुए बटन पर क्लिक कर के इस नामांकन के विरोध का कारण बता सकते हैं। कृपया ध्यान रखें कि शीघ्र हटाने के नामांकन के पश्चात यदि पृष्ठ नीति अनुसार शीघ्र हटाने योग्य पाया जाता है तो उसे कभी भी हटाया जा सकता है।

जयप्रकाश >>> वार्ता 14:19, 17 जनवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]

भाषा कड़ी समस्या[संपादित करें]

@Jayprakash12345: जी आपने मेरी भाषा कड़ी समस्या पर कोई सामाधान जल्दी निलको मैँ अब भी लेखो को भाषा कड़ी से नही जोड़ पा रहा हुँ। (जसीम अली अंसारी वार्ता 02:52, 2 फरवरी 2017 (UTC))

@J ansari: आपकी समस्या का समाधान हो गया है। इसे सहायता:भाषा कड़ी कैसे जोड़ें देखे। आपको एक सलाह दूंगा हो सके तो पृष्ट का नाम टाइप करने के बजाए कॉपी करके पेस्ट काने का प्रयास करे। इससे सभी संभावित त्रुटि खत्म हो जाएँगी। आगे और समस्या आए तो बताना धन्यवाद। --जयप्रकाश >>> वार्ता 22:01, 4 फरवरी 2017 (UTC)

@J ansari:क्या अब तो भाषा कड़ी जोड़ने में कोई परेशानी नहीं है। नया पृष्ठ को बनाये तो एक बार विकिडाटा द्वारा भाषा कड़ी को जोड़ के देखे,--जयप्रकाश >>> वार्ता 20:15, 7 फ़रवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]

हिँद महासागर सहयोग संध[संपादित करें]

@Jayprakash12345: जी इस पृष्ठ पर साँचा आयात की अवश्कता है और इस साँचे के कारण मेरे वनायेँ गये हिन्दी विकि पर कई पृष्ठ अधुरे है। (जसीम अली अंसारी वार्ता 16:04, 16 फ़रवरी 2017 (UTC))[उत्तर दें]

@J ansari:YesY पूर्ण हुआ जसीम जी, लेख मे आयत की जरुरत नही है। छोटे से सुधार से यह सही हो गया है।-जयप्रकाश >>> वार्ता 16:50, 16 फ़रवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]

नमस्कार, आपके द्वारा बनाए पृष्ठ साँचा:नासा को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत शीघ्र हटाने के लिये नामांकित किया गया है।

No longer needed

यदि यह पृष्ठ अभी हटाया नहीं गया है तो आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। यदि आपको लगता है कि यह पृष्ठ इस मापदंड के अंतर्गत नहीं आता है तो आप पृष्ठ पर जाकर नामांकन टैग पर दिये हुए बटन पर क्लिक कर के इस नामांकन के विरोध का कारण बता सकते हैं। कृपया ध्यान रखें कि शीघ्र हटाने के नामांकन के पश्चात यदि पृष्ठ नीति अनुसार शीघ्र हटाने योग्य पाया जाता है तो उसे कभी भी हटाया जा सकता है।

यदि यह पृष्ठ हटा दिया गया है, तो आप चौपाल पर इस पृष्ठ को अपने सदस्य उप-पृष्ठ में डलवाने, अथवा इसकी सामग्री ई-मेल द्वारा प्राप्त करने हेतु अनुरोध कर सकते हैं।जयप्रकाश >>> वार्ता 10:04, 7 मार्च 2017 (UTC)[उत्तर दें]

JayprakashBot खाते से आपके द्वारा सम्पादन[संपादित करें]

जयप्रकाश जी नमस्ते, ऐसे खाते का प्रयोग जिसमें Bot/बॉट इत्यादि का भ्रम हो और उसे बॉट फ्लैग न हो, विकिपीडिया पर उचित नहीं है। इससे सम्पादन करना ठीक नहीं। धन्यवाद। --SM7--बातचीत-- 05:40, 26 मार्च 2017 (UTC)[उत्तर दें]

@SM7: तो क्या किया जाए। बॉट चलना छोड दु। --जयप्रकाश >>> वार्ता 05:41, 26 मार्च 2017 (UTC)[उत्तर दें]
यह बॉट है ही नहीं। अन्य प्रकल्पों पर आपको अब तक रोक दिया गया होता। --SM7--बातचीत-- 05:45, 26 मार्च 2017 (UTC)[उत्तर दें]
@SM7: उपाय क्या है। --जयप्रकाश >>> वार्ता 05:48, 26 मार्च 2017 (UTC)[उत्तर दें]
अपने अन्य सम्पादन मुख्य खाते से जारी रखें और यह कार्य फ्लैग मिलने के बाद करें। यदि ये बदलाव बहुत ही आवश्यक लग रहे हैं तो किसी अन्य बॉट चलाने वाले सदस्य से बता दें। --SM7--बातचीत-- 05:50, 26 मार्च 2017 (UTC)[उत्तर दें]
@SM7: क्या सर आपको ऐसा लगता है। किसी रात मुझे सपना आयेगा। और में एक रात मे बॉट चलना सीख जाऊंगा। में यहा सम्पादन बॉट सीखने के लिए कर रहा हु। वो भी 10 से timer के साथ ताकि किसी को परेशानी न हो। विकिपीडिया:बॉट/अनुमोदन हेतु अनुरोध चर्चा देखे। केवल दोगुलापन के अलावा कुछ नहीं दिखता। JayprakashBot को यहा प्रतिबंधित कर दे। विकि की नियमावली यही कहती है कि यदि किसी खाते के अंत मे बॉट है और उसके पास फ्लेग नहीं है तो उसे प्रतिबंधित कर दिया जाता है। जैसा en विकिपीडिया पर JayprakashBot के साथ हुआ। आप एक अच्छे प्रबन्धक है। आपको नियमावली का पालन करना चाहिए। --जयप्रकाश >>> वार्ता 06:05, 26 मार्च 2017 (UTC)[उत्तर दें]
सीखने के लिए आपको अलग से Bot नाम के साथ खाता बनाने की आवश्यकता नहीं है। सीखने हेतु प्रायोगिक सम्पादन आप मुख्य खाते से भी कर सकते हैं; और यह प्रायोगिक ही होता है यह नहीं कि सैकड़ों फाइंड-रिप्लेस करके यह कहें कि सीख रहा था। दूसरी बात, आपके उस खाते को प्रतिबन्धित ही करना होता तो मैं आपसे चर्चा नहीं कर रहा होता। किसी प्रकार कि जिद है कि आप प्रतिबन्धित होने के बाद ही इससे सम्पादन रोकेंगे तो बात अलग है। जो कार्य आप अनुरोध करने पर कर सकते हैं उसके लिए प्रतिबन्ध क्यों लगवाना चाहते। --SM7--बातचीत-- 06:27, 26 मार्च 2017 (UTC)[उत्तर दें]
@SM7: तो आप विकि की नियमावली के अनुसार नहीं चलेगे। --जयप्रकाश >>> वार्ता 06:29, 26 मार्च 2017 (UTC)[उत्तर दें]
आपको नियमावली के अनुरूप चलने का अनुरोध करना भी मेरे लिए विकिनीतियों का हिस्सा ही है। आप विकिपीडिया पर पुनरीक्षक हैं, कृपया एक ज़िम्मेदार सदस्य की तरह बात करें। जैसा कि आप खुद बता रहे हैं कि आपका यह खाता इसी कार्य के लिए अंग्रेजी पर अवरोधित हो चुका है। अतः आपको भली-भांति यह पता होने के बाद भी आप इससे सम्पादन कर रहे। --SM7--बातचीत-- 06:42, 26 मार्च 2017 (UTC)[उत्तर दें]
@SM7: बहा मुझे सम्पदान के लिये नही Bot Suffix के लिये अवरोधित किया है। बहा मेने कुछ सम्पदान नही किये थे। चले छोडे इस बात को। --जयप्रकाश >>> वार्ता 06:51, 26 मार्च 2017 (UTC)[उत्तर दें]
वहाँ आपको सम्पादन करने से पहले ही रोक दिया गया है। और आप यह जानते हुए भी, यहाँ सम्पादन भी कर रहे हैं। मैं भी Bot Suffix के कारण ही इसका उपयोग न करने का अनुरोध कर रहा। --SM7--बातचीत-- 07:05, 26 मार्च 2017 (UTC)[उत्तर दें]

मेटा पर नामांकन ले जाने के सन्दर्भ में[संपादित करें]

नमस्ते जयप्रकाश जी, आपने मतदान की समयावधि समाप्त होने से पूर्व ही इसे मेटा पर पुरःस्थापित कर दिया है, जबकि यह आपको करना वांछित भी नहीं था। कृपया भविष्य में ऐसे जल्दबाजी वाले कार्य न करें। धन्यवाद। --SM7--बातचीत-- 09:14, 6 अप्रैल 2017 (UTC)[उत्तर दें]

उत्तेजक टिप्पणियाँ[संपादित करें]

नमस्ते जयप्रकाश जी, आज मैंने यहाँ पर आपकी एक टिप्पणी देखी जिसमें आप SM7 जी को लिख रहे हो कि "...अच्छी नीयत माने पहले खुद और अपने साथियों को पड़वा दे..."। मुझे आपकी यह टिप्पणी विकिपीडिया नियमावली के अनुसार प्रासंगिक नहीं लगी और आपसे आशा करता हूँ कि भविष्य में ऐसी उत्तेजक टिप्पणी करने से बचेंगे।☆★संजीव कुमार (✉✉) 13:54, 6 मई 2017 (UTC)[उत्तर दें]

बॉट खाता[संपादित करें]

नमस्ते जयप्रकाश जी, आपने बॉट खाते की समीक्षा के लिए शायद मुझे टैग किया था लेकिन मैं उपलब्ध नहीं हो सका। आपने वहाँ नामांकन करते समय विभिन्न प्रकार के कार्यों का उल्लेख किया है लेकिन वहाँ पर कुछ अनावश्यक कार्य भी हैं और कुछ और भी प्रश्न बनते हैं। क्या आप उनके बारे में कुछ कहना चाहोगे?☆★संजीव कुमार (✉✉) 07:17, 10 मई 2017 (UTC)[उत्तर दें]

नमस्ते @संजीव कुमार: जी, आप विकि पर बहुत समय से है। और आप सबसे अधिक पाइथनविकिबोट से कार्य करने वाले सदस्य भी है। इसलिए आप इस बॉट की अच्छी तरह से समीक्ष कर सकते है। बॉट की समीक्ष केवल फ्लैग तक नहीं होनी चाहिए। यह सही नहीं है। और मुझे ख़ुशी होगी कि आप इसकी समीक्ष करे। -जयप्रकाश >>> वार्ता 07:31, 10 मई 2017 (UTC)[उत्तर दें]
आप चाहें तो आपके वार्ता पृष्ठ से सुरक्षा हटा दी जाये। जिससे चर्चा करना आसान रहेगा। कृपया यहाँ पर अपनी सहमती अथवा विचार व्यक्त करें।☆★संजीव कुमार (✉✉) 07:44, 10 मई 2017 (UTC)[उत्तर दें]
मैंने SM7 जी के साथ आपकी मार्च में हुई वार्ता देखी और ज्ञात हुआ कि आपने हिन्दी विकिपीडिया को अपने बॉट सम्पादनों को सीखने और परीक्षण के लिये काम में लिया। विकिपीडिया की वैश्विक नियमावली के अनुसार ऐसा करने पर आपको केवल एक चेतावनी देकर प्रतिबन्धित किया जा सकता है। कृपया ऐसी बातों का भविष्य के लिए ध्यान रखें। यदि आपका मुख्य खाता प्रतिबन्धित किया जाता है तो बॉट खाते को स्वतः प्रतिबन्ध का शिकार होना पड़ता है।
  • आपने Custom selflink.py के प्रयोग के लिए लिखा है। सामान्यतः पृष्ठों में प्रथम स्थान पर selflink को - से प्रतिस्थापित किया जाता है, अन्य स्थानों पर नहीं। आपने इसके लिए क्या किया?
  • redirect का काम करने के लिए एक अन्य बॉट पहले से सक्रिय है और नियमित अन्तराल पर ऐसे सम्पादनों को सम्पन्न करती रहती है। हमारे यहाँ बहुत अधिक मात्रा में ऐसे सम्पादन नहीं होते कि हमे एक से अधिक बॉट खातों की आवश्यकता हो।
  • license.py इसकी आवश्यकता मुझे समझ में नहीं आयी और यदि आपने स्वयं ने बनायी है तो आपने इसे अंग्रेज़ी में क्यों बनाया?
  • weblinkchecker.py काम नहीं कर रही।
  • cosmetic_changes.py पहले भी एक बॉट ने ये सारे काम सम्पन्न किये हैं और बाद में मेरी बॉट ने किया है। वैसे इनकी बहुत अधिक आवश्यकता नहीं होती। वर्ष में एक बार भी किये जायें तो कोई समस्या नहीं होती अतः एक अन्य बॉट खाते की आवश्यकता नहीं है।
  • template.py किसी की आवश्यकता पर मेरे बॉट खाते ने ये सम्पादन किये हैं। यहाँ तक कि आप मेरे बॉट खाते का कार्य देखोगे तो ज्ञात होगा कि साँचा बदलना, हटाना और जोड़ना सहित साँचे के प्राचलों में परिवर्तन का कार्य भी बहुत आसानी से सम्पन्न किया है। क्या आप इसमें कोई और प्रयोग कर रहे हो?
  • spamremove.py अभी तक काम नहीं कर रही। कई वैश्विक बॉट ये काम कर रहे हैं।
  • fixing_redirects.py ये बहुत ही खतरनाक़ है। क्योंकि बहुत से (अधिकतर) स्थानों पर जानबुझकर ऐसी कड़ियाँ दी जाती हैं। आप इसे शून्य से आरम्भ कर रहे हो अर्थात ऐसे सम्पादनों का महत्त्व ही खत्म कर रहे हो। कृपया ऐसा न करें।
इसके अतिरिक्त ध्यान रहे, आप अभी नियमावली को अपने अनुसार समझने का प्रयास कर रहे हो लेकिन नियमावली वैश्विक रूप से भी होती है। यदि वैश्विक रूप से समस्या आयी तो आपके प्रतिबन्ध तक काम सीमित न रहकर समुदाय का नाम बदनाम होता है। हमारी विकि पहले भी ऐसे दंश झेल चुकी है और हम (हमारा समुदाय) नहीं चाहते कि भविष्य में इसकी पुनः आवृत्ति हो।☆★संजीव कुमार (✉✉) 09:30, 10 मई 2017 (UTC)[उत्तर दें]

@संजीव कुमार: प्रश्न- मैंने SM7 जी............................शिकार होना पड़ता है। और इसके अतिरिक्त ध्यान..........................................इसकी पुनः आवृत्ति हो। उत्तर- खंडो में उत्तर के लिए क्षमा चाहता हु। पहले मेरे सारे उत्तर पुरे होने के बाद ही प्रतिक्रिया दे। पहले मुझसे कहा गया कि यदि आप मुख्य खाते से एडिट नहीं करना चाहते तो आपके पास रिव्युवर अधिकार है आप उसका प्रयोग करे। फिर एक दिन एक नीतिरक्षक आये और बोले आप ऐसा नहीं कर सकते। आप अपने मुख्य खाते का ही प्रयोग करे। और आज एक नई कहानी कि आप मुख्य खाते का भी प्रयोग नहीं कर सकते है। किसी एक का भी उदारहण दे सकते है जिसने बिना हिंदी विकि पर एडिट किये बोट अकाउंट (वैश्विक को छोड़कर) का पाया हो। आपने हिन्दी विकिपीडिया को अपने बॉट सम्पादनों को सीखने और परीक्षण के लिये काम में लिया क्या आप ऐसा नहीं कर रहे है। कुछ समय पूर्व }{ को } में शायद संजीव बॉट ने ही बदला था। ऐसा ही .कॉम का उदाहरण है। आप बॉट की जिम्मेदारी के बाद भी ऐसे संपादन कर रहे है। क्या आपको इस मामले में नहीं लगता है। कि हिंदी विकिपीडिया को बॉट सीखने और परीक्षण के लिये काम में लिया जा रहा है। यदि कोई सदस्य ऐसे संपादनो की शिकायत मेटा पर करे तो क्या यह प्रतिबंध नहीं होगा। आप अभी नियमावली को अपने अनुसार समझने का प्रयास कर रहे हो लेकिन नियमावली वैश्विक रूप से भी होती है। ऊपर के उदाहरण से तो ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मुझसे अधिक तो आप नियमावली को अपने अनुसार समझने का प्रयास कर रहे हो। और पहले क्या हुआ है और नहीं हुआ है। ऐसा उदाहरण न दे वरना SM7 जी को बुरा लग जायेगा। वह इस बात के विरोधी रहे है। कि भूतकाल का कोई भी उदाहरण दिया जाये। इसलिए हमारी विकि ने पहले पहले कौन सी दंश झेल चुकी है उसकी बात का कोई ओचित्य नहीं। क्रप्या भुत में क्या हुआ और क्या नहीं वो SM7 जी के लिए छोड़ दे। यदि वैश्विक रूप से समस्या आयी तो आपके प्रतिबन्ध तक काम सीमित न रहकर समुदाय का नाम बदनाम होता है। इसे एक बार संजीव बोट के नजरिये से देखे। यदि कोई सदस्य उपयुक्त उदाहरण लेकर मेटा पर शिकायत कर देता तो जरा सोचे हमारा समुदाय कितना कलाकित होता। आपके तो बोट को प्रीतिबंध लगा दिया जाता। लेकिन मेटा पर हिंदी समुदाय की कितना नाम बदनाम होता है। -जयप्रकाश >>> वार्ता 12:43, 10 मई 2017 (UTC)[उत्तर दें]

आपने Custom selflink.py के.............................आपने इसके लिए क्या किया?

उत्तर- इसके लिए [T164366] देखे। हिंदी विकिपीडिया पर २००० से अधिक ऐसे पेज है जो selflink किये हुए है।-जयप्रकाश >>> वार्ता 12:50, 10 मई 2017 (UTC)[उत्तर दें]

redirect का ....................................की आवश्यकता हो।

उत्तर- और भी बोट है अच्छी बात है पर में भी यह नियमित करने वाला हु. -जयप्रकाश >>> वार्ता 12:57, 10 मई 2017 (UTC)[उत्तर दें]

आप यदि मेरी बॉट की समीक्षा करना चाहते हैं तो कृपया उसके लिए आवेदन करें। उसके बाद समीक्षा करें। मैं परीक्षण करता हूँ वहाँ सारांश में परीक्षण लिखा है। मैंने मेरी बॉट की समीक्षा करने के लिए नहीं लिखा। आपकी बॉट की समीक्षा कर रहा हूँ। यदि आप चाहते हैं कि आपकी बॉट की समीक्षा मेरे द्वारा की हुई गलतियों से की जाये तो आपका बॉट फ्लैग वापस लिया जाना ही एकमात्र विकल्प रहेगा और आपके बॉट खाते को प्रतिबन्धित किया जायेगा। मैंने पहले भी लिखा था कि पुनरीक्षकों का कार्य प्रबन्धकों का पुनरीक्षण करना नहीं बल्कि हाल ही में हुये सम्पादनों का पुनरीक्षण करना है। यदि आपको प्रबन्धकों का पुनरीक्षण करना है तो उचित नामांकन पृष्ठ अथवा चौपाल पर आरम्भ करें।☆★संजीव कुमार (✉✉) 13:01, 10 मई 2017 (UTC)[उत्तर दें]
@संजीव कुमार: आपका यही रवैया है तो जो तुम्हारे बस में हो सब कुछ करके देख लो। अब तू जो करना चाहता है वो कर। -जयप्रकाश >>> वार्ता 13:11, 10 मई 2017 (UTC)[उत्तर दें]
नहीं, मेरा रवैया यह नहीं है, मेरा रवैया आप जान भी नहीं सकते। क्योंकि आप एक बचपने वाली जिद्द में अड़े हुये हैं। आपको शायद यह लगता है कि आप जैसा ज्ञानी और कोई नहीं है। आप शायद यह भूल जाते हैं कि सभी लोग अपने क्षेत्रों के ज्ञानी/मुर्ख होते हैं। आप कभी अपना लहज़ा परिवर्तित नहीं करेंगे और आपका यह लहजा जारी रहा तो मुझे सख़्त कदम भी उठाने पड़ेंगे।☆★संजीव कुमार (✉✉) 13:14, 10 मई 2017 (UTC)[उत्तर दें]
@संजीव कुमार: तुझे जो करना है वो कर ना मैंने रुका नहीं है. तुझे जो उठाना है वो उठा।-जयप्रकाश >>> वार्ता 13:42, 10 मई 2017 (UTC)[उत्तर दें]
@Jayprakash12345: जी कृपया सही शब्दों का इस्तेमाल करें।--•●राजू जांगिड़ (चर्चा करें●•) 13:47, 10 मई 2017 (UTC)[उत्तर दें]

@Jayprakash12345: आप हिन्दी विकि पर बीच में असक्रिया थे लेकीन आपके पुन: योगदान सक्रियता देख कर बहुत अच्छा लगा।

जे. अंसारी वार्ता -- 00:59, 30 मई 2017 (UTC)[उत्तर दें]

जे. अंसारी जी, धन्यवाद परन्तु अभी कुछ पता नही मे अपने अन्तरिक्ष के लेखो को सुधारने आया हु। शायद दोबार सक्रियता कम हो जाये।-जयप्रकाश >>> वार्ता 05:28, 30 मई 2017 (UTC)[उत्तर दें]

@Jayprakash12345: आप बहुत समय से फेसबुक पर भी नजर नही आये।

जे. अंसारी वार्ता -- 05:44, 30 मई 2017 (UTC)[उत्तर दें]

योगदान के लिए धन्यवाद[संपादित करें]

जयप्रकाश जी आप अंतरिक्ष के ऊपर लेख बना कर बहुत अच्छा काम कर रहे है,ऐसे ही अच्छे संपादन करते रहिए।धन्यवाद।(द इंडिया (बात ) 08:42, 30 मई 2017 (UTC))[उत्तर दें]

द इंडिया जी, धन्यवाद मुझे अंतरिक्ष और मिसाइलो पर लेख बनाना अच्छा लगता है।-जयप्रकाश >>> वार्ता 08:46, 30 मई 2017 (UTC)[उत्तर दें]

नमस्कार! जयप्रकाश जी,एक आईपी सदस्य के द्वारा हिन्दू विवाह अधिनियम पेज को अपना स्वयं का जालस्थल समझ कर संपादित किया गया है।मै अभी नया सदस्य हु मुझे इतनी जानकरी एक साथ हटाने के अधिकार नही है।क्या आप इस पेज को पूर्ववत करने में मेरी मदद कर सकते है? आपका बड़ा आभार होगा।(द इंडिया (बात ) 09:21, 30 मई 2017 (UTC))[उत्तर दें]

- धन्यवाद जयप्रकाश जी।(द इंडिया (बात ) 09:28, 30 मई 2017 (UTC))[उत्तर दें]

द इंडिया जी, ऐसे सम्पादनो को पुनरीक्षक और रोलबैकर्स समय मिलने पर हटा देते है। आप अभी नए है तो शायद कुछ टूल्स अभी आपके खाते पर शुरु नही हुई होगी। आप दस दिन बाद विशेष:वरीयताएँ मे जाकर उपकरण (गैजेट) मे जाकर ट्विंकल टूल को शुरु कर सकते है फिर ऐसे सम्पादनो को आप एक किल्क के साथ रिवन्ट कर सकते है। यदि कोई काफी विवाद वाला सम्पादन है तो आप किसी पुनरीक्षक या रोलबैकर्स को सुचना दे सकते है।-जयप्रकाश >>> वार्ता 09:37, 30 मई 2017 (UTC)[उत्तर दें]

- सहायता के लिए धन्यवाद!(द इंडिया (बात ) 09:49, 30 मई 2017 (UTC))[उत्तर दें]

बर्बरता संबंधित वार्ता[संपादित करें]

नमस्कार जयप्रकाश जी,सदस्य Rice puller no के द्वारा विकिपीडिया लेखों को खराब किया जा रहा है।कृपया पूर्ववत करने में मदद करे।धन्यवाद।(द इंडिया (बात ) 12:49, 31 मई 2017 (UTC))[उत्तर दें]

कृपया विकिपीडिया:प्रबन्धन अधिकार हेतु निवेदन पर मुजम्मिल जी के बारे में अपना मत प्रकट करे।(द इंडिया (बात ) 08:48, 3 जून 2017 (UTC))[उत्तर दें]

आज का आलेख - नामांकन[संपादित करें]

आपके लेख जीएसएलवी३ को आज का आलेख स्तंभ के लिये चुना गया है। शुभकामनाएं व आशा है आप भविष्य में आलेख अर्हक अच्छे लेख तैयार करते रहेंगे।आशीष भटनागरवार्ता 16:19, 3 जून 2017 (UTC)[उत्तर दें]

-- जयप्रकाश जी मेरी तरफ से भी शुभकामनाएं(द इंडिया (बात ) 01:28, 4 जून 2017 (UTC))[उत्तर दें]

निवेदन - लेख स्मूथेस्ट आशु को हटाया ना जाये।[संपादित करें]

 समर्थन नमस्कार सभी सदस्यों और प्रबंधको को में आशीष शर्मा अपने विचार व्यक्त करना चाहता हूँ ताकि किसी को यह लेख एक प्रकार ना लगे। कृपया इस लेख को न हटाया जाए। स्मूथेस्ट आशु यह लेख मेने लिखा है। एक प्रसिद्ध गायक है। अगर किसी को ये लेख प्रचार लगता है तो कृपया वह इसे ज्ञानकोष बनाने मे मेरी मदद करे और अगर किसी को कोई संदर्भ या कोई लिंक चाहिए तो मुझे मेरे वार्ता पृष्ठ पर विचार करने का कष्ट करें। धन्यवाद Ashishsharma.in (वार्ता) 04:14, 6 जून 2017 (UTC)[उत्तर दें]

नमस्कार, चित्र:Gslv-mkiii-d1-LP3.jpg को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/फ़ाइलें/Gslv-mkiii-d1-LP3.jpg पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।

नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:

एक ग़ैर-मुक्त मीडिया का प्रयोग ठिक हैं। पर भूस्थिर उपग्रह प्रक्षेपण यान संस्करण 3 पर अनेक हैं।

कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।

चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।Dharmadhyaksha (वार्ता) 06:31, 6 जून 2017 (UTC)[उत्तर दें]

नमस्कार, चित्र:Gslv-mkiii-d1-LP2.jpg को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/फ़ाइलें/Gslv-mkiii-d1-LP2.jpg पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।

नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:

एक ग़ैर-मुक्त मीडिया का प्रयोग ठिक हैं। पर भूस्थिर उपग्रह प्रक्षेपण यान संस्करण 3 पर अनेक हैं।

कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।

चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।Dharmadhyaksha (वार्ता) 06:31, 6 जून 2017 (UTC)[उत्तर दें]

नमस्कार, चित्र:Gslv-mkiii-d1-LP1.jpg को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/फ़ाइलें/Gslv-mkiii-d1-LP1.jpg पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।

नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:

एक ग़ैर-मुक्त मीडिया का प्रयोग ठिक हैं। पर भूस्थिर उपग्रह प्रक्षेपण यान संस्करण 3 पर अनेक हैं।

कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।

चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।Dharmadhyaksha (वार्ता) 06:31, 6 जून 2017 (UTC)[उत्तर दें]

नमस्कार, चित्र:Gslv-mkiiid1-LP.jpg को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/फ़ाइलें/Gslv-mkiiid1-LP.jpg पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।

नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:

एक ग़ैर-मुक्त मीडिया का प्रयोग ठिक हैं। पर भूस्थिर उपग्रह प्रक्षेपण यान संस्करण 3 पर अनेक हैं।

कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।

चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।Dharmadhyaksha (वार्ता) 06:32, 6 जून 2017 (UTC)[उत्तर दें]

समाचार अपडेट[संपादित करें]

Current events globe 6 जून 2017 को मुखपृष्ठ समाचार का अद्यतन हुआ जिसमें आपके द्वारा लिखे गए या काफी सुधारे गए लेख जीएसएलवी मार्क 3 से तथ्य लिया गया था। अगर आपको किसी और रोचक ख़बर का ज्ञान हो तो उसे विकिपीडिया:समाचार/उम्मीदवार‎ पर सुझाएँ।


Current events globe 6 जून 2017 को मुखपृष्ठ समाचार का अद्यतन हुआ जिसमें आपके द्वारा लिखे गए या काफी सुधारे गए लेख जीसैट-19 से तथ्य लिया गया था। अगर आपको किसी और रोचक ख़बर का ज्ञान हो तो उसे विकिपीडिया:समाचार/उम्मीदवार‎ पर सुझाएँ।

--- चक्रपाणी  वार्ता  09:53, 6 जून 2017 (UTC)[उत्तर दें]

आपके लिए एक बार्नस्टार![संपादित करें]

विकिरक्षक बार्नस्टार
आपके सम्पादनों से मैं अत्यन्त प्रभावित हूँ। आपने बर्बरता हटाने में और अन्य कार्यों में बुद्धिमानी से जो योगदान दिया है, वो प्रशंसनीय है। आप वास्तव में विकिरक्षक हैं। अतः आपके लिये ये विकिप्रेम। ॐNehalDaveND 11:03, 6 जून 2017 (UTC)[उत्तर दें]

नमस्ते जयप्रकाश जी,

योगेश जी ने अभी कहा है कि आपने उनसे कहा है मैंने अपने नामांकन के लिए दबाव डाला। यदि यह सत्य है, तो कृपया आप बता सकते हैं कि ऐसा मैंने कब किया? अन्यथा, जो सत्य है, मैं आशा करता हूँ कि वह यहाँ लिखेंगे। धन्यवाद। --मुज़म्मिल (वार्ता) 11:41, 9 जून 2017 (UTC)[उत्तर दें]

वैसे @आर्यावर्त: जी, जयप्रकाश जी ने आपसे किस चर्चा के दौरान कहा था, यदि कड़ी बता दें तो कृपा होगी। --मुज़म्मिल (वार्ता) 12:11, 10 जून 2017 (UTC)[उत्तर दें]
@आर्यावर्त और Jayprakash12345: जी, खामोश रहकर उत्तर देने का धन्यवाद! --मुज़म्मिल (वार्ता) 08:17, 11 जून 2017 (UTC)[उत्तर दें]
मुज़म्मिल जी, खामोशी का अर्थ आपने क्या निकाला मैं नही जानता, पर मैं इतना जानता हूँ कि मैं आपके प्रश्न से पहले से असक्रिय था। मैं अपने निजी कार्यो में व्यस्त था। और चक्रपाणी जी की योजना डीप में भी कोई एडिट नही किये थे। और अभी भी मुझे आपके प्रश्न की सूचना स जी द्वारा प्राप्त हुई है। हैंगआउट पर। अब आते है मुद्दे पर तो @आर्यावर्त: जी मैंने कहाँ आपसे कहा था कि मुझ पर नामांकन ले लिए कहा गया है। कड़ी दे सकते है या कभी व्यक्तिगत तोर पर भी कहा हो तो कड़ी दे सकते है। मैंने आपसे कब कहा है। कृपा जल्द से जल्द स्पष्टीकरण करें।-जयप्रकाश >>> वार्ता 09:42, 11 जून 2017 (UTC)[उत्तर दें]

@आर्यावर्त:- ?-जयप्रकाश >>> वार्ता 20:35, 13 जून 2017 (UTC)[उत्तर दें]

@Hindustanilanguage और Jayprakash12345: जी, नमस्ते। आप दोनों को प्रतीक्षा कराने के लिये क्षमाप्रार्थी हूँ। जयप्रकाश जी से ज्यादातर मेरी बातें नहीं होती, बहुत ही कम होती हैं। उनके पाठ में मैने ऍसा कुछ पढ़ा था, अब देखा तो नहीं दिख रहा। शायद् कोई भ्रम हुआ या क्या हुआ ये तो मैं नहीं बता सकता किन्तु कम से कम इस बात से मैं खुश हूँ कि मुजम्मिल जी ने ऍसा कुछ नहीं कहा था। मैं एक और बात बताना चाहूँगा कि वहाँ नामांकन में मैने जो लिखा है इसके पीछे का कारण आपका विरोध करना नहीं किन्तु आपको सच बताकर इस विषय में आप आत्मविष्लेषण करें और आपके साथ सदस्यों को जो भी समस्याऍ हैं उनसे सदा के लिये मुक्ति पा सकें ये है। इस कार्य हेतु कभी कभी अपने मित्रों को शायद अच्छी ना लगे ऍसी बातें भी कहनी पड़ती है। अपना मित्र कोई ग़लत रास्ते पर है ऍसा हमें लग रहा है तो सुधार के लिये यथासंभव प्रयत्न करना एक मित्र का कर्तव्य बन जाता है। मैं आजकल विकि अवकाश पर हूँ और ज्यादा सक्रिय नहीं हूँ इसलिये मुझे जो भी समय मिलता है उनका उपयोग मैं चर्चाओं में नहीं करना चाहता ये भी एक कारण है।--☆★आर्यावर्त (✉✉) 04:17, 14 जून 2017 (UTC)[उत्तर दें]