वाशिंगटन ऐल्स्टन

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
वाशिंगटन ऐल्स्टन
Washington Allston


Self-portrait, 1805

Museum of Fine Arts, Boston
जन्म 5 नवम्बर 1779
Near Georgetown, South Carolina
मौत जुलाई 9, 1843(1843-07-09) (उम्र 63)
Cambridge, Massachusetts
राष्ट्रीयता American
प्रसिद्धि का कारण Painting
Poetry
जीवनसाथी
  • Ann Channing (1809–15)
  • Margaret Remington Dana (1830-43)

वाशिंगटन ऐल्स्टन (Washington Allston ; १७७९-१८४३) अमरीकी कवि तथा चित्रकार थे।

उन्होने शिक्षा हार्वर्ड विश्वविद्यालय में पाई। युवावस्था में लंदन, पेरिस, रोम, वेनिस आदि का भ्रमण कर पुन: अमरीका लौट आए और वहीं अपना कार्य आरंभ कर दिया। इनकी कलाकृतियों में प्रकाश और छाया के प्रयोग तथा रंगों के चुनाव आदि में वेनिस की शैली का प्रभाव परिलक्षित है, इसीलिए इन्हें 'अमरीकी तिशियन' भी कहा जाता है। इनके चित्र मिलान के राजभवन और सांता मेरिया के गिरजे में हैं जो इनके गुरु कोरेज्जो की कृतियों से भी अधिक श्रेष्ठ हैं।

ये स्वयं धार्मिक स्वभाव के थे और इनके अधिकांश चित्रों की कथा वस्तु भी बाइबिल की कहानियाँ हैं। सर्वोत्तम कृतियाँ–'मृत व्यक्ति का पुनर्जीवन', 'देवदूत द्वारा संत पीतर की मुक्ति' और 'जेकोब का स्वप्न' हैं।

लेखक के रूप में अभिव्यक्ति की सुगमता और काल्पनिक शक्ति के लिए ये विख्यात हैं। कोलरिज (ऐल्स्टन द्वारा बनाया जिसका चित्र आज भी नैशनल गैलरी में है) का कहना था कि उस युग में कला और काव्य के क्षेत्र में कोई और ऐल्स्टन की समता नहीं कर सकता था।

कला दीर्घा[संपादित करें]