घेवड़ा, जोधपुर

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

घेवड़ा राजस्थान के जोधपुर ज़िले के तिंवरी तहसील का एक गांव है। घेवड़ा से जोधपुर शहर लगभग 40 किलोमीटर दूर है तथा तिंवरी एवं मथानिया इनके सबसे नजदीकी कस्बे है।[1]

गांव में एक मुख्य मंदिर सावलों जी का है इसके अलावा शिव मंदिर, रामदेव जी का मंदिर और सती माता के स्थान है। गांव की सीमा पर झुंझार सिंह जी भोमिया जी का स्थान है। मुख्यतः इस गांव के लोग व्यापार और कृषि कार्य पर निर्भर हैं। शिक्षा के लिए गाँव में उच्च माध्यमिक सरकारी विद्यालय है।

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. "Pin Code: GHEORA, JODHPUR, RAJASTHAN, India, Pincode.net.in". pincode.net.in. मूल से 8 अप्रैल 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 24 जनवरी 2020.