किनारी बाजार, चाँदनी चौक, दिल्ली

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

यह दिल्ली के मुगल कालीन बाजार चाँदनी चौक का एक यादगार हिस्सा है। यह मुगल कालीन सराफा बाजार यानि जेवर, गहने आदि का बाजार चाँदनी चौक के दरीबा कलाँ, चाँदनी चौक, दिल्ली के अन्दर से निकलने वाली एक गली में स्थित है। यहाँ जरी, गोटे, किनारी, बेल, बूटे, इत्यादि मिलते हैं। यहाँ भगवानों की मूर्तियों की पोशाकें, जेवर एवं शृंगार का सामान भी मिलता है। इसके अलावा यहाँ नाटकों के लिए बनावटी पोशाकें भी मिलतीं हैं। यहीं बना वटी आभूषण भी मिलते हैं। यहाँ अन्दर ही मालीवाङा बाजार भी है, जोकि रत्नों का बाजार है।

क्षेत्र दृश्य[संपादित करें]

यहाँ का हवाई दृश्य देखने हेतु यहाँ क्लिक करें