औडिंहार-केराकत-जौनपुर रेलमार्ग

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
जौनपुर-डोभी-औड़िहार रेलमार्ग
अवलोकन
प्रकार रेलमार्ग
स्थान उत्तर प्रदेश, भारत
टर्मिनी औडिंहार जंक्शन (ARJ)
सेवाएं वाया डोभी
प्रचालन
प्रारंभिक 21 मार्च १९०४
मालिक भारतीय रेलवे
चालक पूर्वोत्तर रेलवे (भारत)
डिपो औड़िहार डेमू शेड़
रेल के डिब्बे और इंजन [P5]]
P7
P9
P12
तकनीकी
लाइन की लंबाई 62 कि॰मी॰ (39 मील)
पटरियों की नाप ब्रॉड गेज
विद्युतीकरण द्वितीय विद्युतीकृत लाइन
संचालन गति 120 किमी/घंटा (75 मील/घंटा)

औडिंहार-डोभी-जौनपुर रेलमार्ग वाया डोभी(DHE) एक दोहरा रेलमार्ग है जो पुर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मण्डल के अन्तर्गत आता है। इस रेलमार्ग पर एक जंक्शन समेत छः रेलवे स्टेशन स्टेशन पडते है जिनमे डोभी जंक्शन प्रमुख है।ये जंक्शन वाराणसी गोरखपुर नेपाल नेशनल हाईवे पर पड़ता है जहा से 24*7घंटे सरकारी बस समेत सभी साधन मौजूद रहते है।यह जंक्शन जौनपुर, आजमगढ, गाजीपुर और वाराणसी इन चार जिलों को एक साथ जोड़ता है इस जंक्शन से इन चार जिलों के यात्री आसानी से यात्रा कर लेते हैं।इस जंक्शन पर कम से कम एक डेमू और एक ईएमयू समेत 12 जोड़ी ट्रेनों का ठहराव रोजाना होता रहता है।क्योंकि यही से मात्र 5 km बाद से ही ऐतिहासिक नगरी वाराणसी(काशी)पड़ती है। यहां से 🚆75111 एवम 🚆75112 ईएमयू गाजीपुर सिटी से प्रयागराज जंक्शन वाया डोभी जंक्शन होते हुए जाती है ।इस जंक्शन से दिल्ली,मुंबई ,सूरत,जम्मू समेत कई बड़े प्रमुख शहरों के लिए सुपरफास्ट ट्रेनें यहां से मिलती है।इस ट्रैक की स्पीड ⚠️120 km/hr है।यह ट्रैक औडिंहार जंक्शन से शुरु होकर वाया डोभी जंक्शन से जौनपुर जंक्शन पर समाप्त होता है।✌️

विवरण[संपादित करें]

यह रेलवे का महत्वपूर्ण रेलवे ट्रैक है।फिलहाल मे इस मार्ग पर कई महत्वपूर्ण रेलगाडिया चल रही है।यह रेलमार्ग पूर्व मे ग़ाज़ीपुर/बलिया/छपरा को,उत्तरपूर्व मे मऊ/गोरखपुर को,दक्षिण-पश्चिम मे वाराणसी को तथा पश्चिमउत्तर मे जौनपुर/फैज़ाबाद/सुल्तानपुर/लखनऊ को जोड़ता है।

प्रचालन[संपादित करें]

यह रेलमार्ग भारतीय रेलवे के अधिन है तथा इसका प्रचालन पुर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मण्डल द्वारा किया जाता है।

🚆== रेलगाडी के नाम ==🚆

(1) *22419/22420 सुहैलदेव सु•फा•एक्सप्रेस (वाया लखनऊ) (2)* 22433/22434 सुहैलदेव सु•फा•एक्सप्रेस (वाया इलाहाबाद) (3)* 15071/15072 मऊ-लखनऊ-मऊ इंटरसिटी(वाया डोभी,जौनपुर,सुल्तानपुर,फैज़ाबाद) (4)* 14611/14612 ग़ाज़ीपुर-कटरा-ग़ाज़ीपुर एक्सप्रेस (5)* 15231/15232 बरौनी-गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस (6)* 19041/19042 ग़ाज़ीपुर-बांद्रा-ग़ाज़ीपुर एक्सप्रेस (7)* 05143/05144/05133/05134 औडिहार-जौनपुर-औड़िहार डेमू (वाया डोभी) (8)* 75111/75112 गाजीपुर-डोभी -जौनपुर प्रयागराज (वाया डोभी) (9)*09052/09051 (10)*22539/22540 (11)*09066/09065

तकनीकी जानकारी[संपादित करें]

यह ब्राडगेज रेलमार्ग है जिसकी लम्बाइ लगभग 60 किमी है। इस पर फिलहाल रेलगाडी की स्पीड 90-120 किमी प्रति घण्टा है। इसका दोहरीकरण पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा स्वीकृत है।दोहरा रेलमार्ग का विद्युतीकरण हो चुका है।

सन्दर्भ[संपादित करें]

बाहरी स्रोत[संपादित करें]