सदस्य:Pkmundota1991

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

कर्तव्य[संपादित करें]

प्रकाश मुण्डोता

आपको जो काम दिया गया है

वह पूरा करने का मतलब यह नहीं  है कि

आपने आपका कर्तव्य निभा दिया ।

यदि कोई इतना ही करता है तो वह जीवन

में कभी तरक्की नहीं कर सकता ।

अगर तरक्की करनी है तो काम और कर्तव्य

को समझकर आगे बढ़ना होगा

अतिरिक्त और विशिष्ट कार्य करने वालों

की ही जीवन में उन्नति होती है ।

यह पता करना आप सब का काम हैं कि

आपको जो काम दिया गया है उसे कैसे बेहतर

किया जा सकता है जिससे इस संस्थान

को लाभ हो और आपका भी उत्थान हो ।

ईमानदारी और निष्ठापूर्वक किया गया कर्तव्य ही

आपके जीवन में आपको गौरव प्रदान करता है ।

पी.के. मुण्डोता