पंजाबी भाषा आन्दोलन

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
चित्र:Punjabi Zuban Tehreek.PNG
पंजाबी भाषा आन्दोलन का ध्वज

पंजाबी भाषा आन्दोलन (Punjabi Language Movement (PLM)) पाकिस्तान के पंजाब प्रान्त में शुरू हुआ एक आन्दोलन है जिसका उद्देश्य पंजाबी भाषा, कला, संस्कृति और साहित्य को पुनर्जीवित करना है। पाकिस्तान में पंजाबियों की संख्या सबसे अधिक है फिर भी पंजाबी को सरकारी मान्यता नहीं है। उर्दू को राष्ट्रभाषा बना दिया गया है जबकि उर्दू पाकिस्तान के बहुत ही कम लोगों की मातृभाषा है। पंजाबी भाषा आन्दोलन, पंजाबी राष्ट्रवाद पर आधारित है।