टीम सिंधु

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
टीम सिंधु
Team Indus
प्रकार एयरोस्पेस रिसर्च टीम
लाभ के लिए संगठन
उद्योग एयरोस्पेस
संस्थापक राहुल नारायण, इन्द्रनील चक्रबोर्ती, समीर जोशी, दिलीप छाबरिया, जूलियस अमृत
मुख्यालय नई दिल्ली, भारत
प्रमुख व्यक्ति राहुल नारायण, इन्द्रनील चक्रबोर्ती, समीर जोशी, दिलीप छाबरिया, जूलियस अमृत
वेबसाइट www.teamindus.in

टीम सिंधु (Team Indus) एक लाभ के लिए संगठन है। जिसका मुख्यालय नई दिल्ली, भारत में स्थित है। यह टीम राहुल नारायण, दिल्ली स्थित आईटी पेशेवर के नेतृत्व में है।[1] विभिन्न पृष्ठभूमि विज्ञान, प्रौद्योगिकी, वित्त और मीडिया से पेशेवरों की टीम भारत के प्रभारी प्रमुख गूगल चंद्र एक्स पुरस्कार मिशन को जीतने के लिए प्रयत्न करने वाली केवल एक भारतीय टीम है।[2]

इन्हें भी देखें[संपादित करें]

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. e-news, ibnlive. "ibnlive blog". गायब अथवा खाली |url= (मदद); |access-date= दिए जाने पर |url= भी दिया जाना चाहिए (मदद)
  2. "संग्रहीत प्रति". The times of India E-newspaper. मूल से 13 दिसंबर 2013 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 29 अक्तूबर 2016. |firstlast= missing |lastlast= in first (मदद)