अकादमिक वर्ष

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

एक अकादमिक वर्ष समय की एक अवधि हैं जिसका उपयोग अध्ययन की मात्रा को मापने के लिए विद्यालयों, महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों द्वारा किया जाता हैं।

कोविड महामारी के दौरान अकादमिक वर्ष[संपादित करें]

बच्चों का 2020-21 का पूरा अकादमिक वर्ष स्कूल जाए बिना बीत गया। दुनियाभर के कई बच्चे घर बैठकर ऑनलाइन स्कूल अटेंड करने की नई आजादी पाकर खुश थे। कई बच्चों ने अपना समय वीडियो क्लास में ध्यान देने की बजाय दोस्तों से ऑनलाइन चैटिंग में बिताया। सभी जानते हैं कि ऑनलाइन क्लास ने छात्रों की अटेंडेंस के पैटर्न और सीखने की क्षमता को प्रभावित किया है। इससे स्कूल तथा शिक्षकों से अलगाव दिखने लगा। ऐसे भी कई बच्चों हैं जिन्होंने आठवीं या किसी और कक्षा में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया लेकिन उन्हें नौवीं या पिछली से आगे की कक्षा में भेज दिया गया।[1] इस प्रकार अकादमिक वर्ष का व्यक्तिगत सम्पर्क से ऑनलाइन होना उनके भविष्य के लिए खतरनाक साबित हुआ है क्योंकि उन्हें मुनासिब ज्ञान प्राप्त नहीं हुआ।

सन्दर्भ[संपादित करें]

बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]