बुढ़ाराजा

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
बुढ़ाराजा शिव मंदिर को पक्का  रास्ता 

बुढ़ाराजा, सम्बलपुर,ओड़ीशा , भारत स्थित एक सुंदर पहाड़ , जो सम्बलपुर सहर की मध्यभाग मे उपस्थित। लिंगाकृति बीसीस्थ इसी पहाड़ के ऊपर हिसते का चट्टान पर एक शिव मंदिर रहे है। इसी मंदिर को पहुँचने के लिए बहू पुराने जमाने से पथ्हर का सोपान तो था , पर अब मंदिर का पुर्ब दिशा का बुढ़ाराजा बस्ती से एक सुंदर पक्का रास्ता बने है। मंदिर के प्रांगण पर खड़े होकर सारे सम्बलपुर सहर का दृश्य उपभोग किया जाता है और दूर से बिख्यात हीराकुद जलभंडार भी दिखाई देता है। हर शाम को सुरज्यास्त का दृश्य यहाँ बहुत मनोरम होता है।  

Gallery[संपादित करें]


सन्दर्भ[संपादित करें]