माँग मुद्रा

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

माँग मुद्रा या काल मनी (Call money) ऐसे वित्त को कहते हैं जो लघु-अवधि का होता है और जिसे मांगे जाने पर चुकता करना होता है। इसकी अवधि १ से लेकर १४ दिन तक की होती है। माँग-मुद्रा का उपयोग बैंकों के आपसी लेन-देन में होता है।

बाजार में जो मुद्रा केवल एक दिन के लिये उधार दी जाती है उसे 'काल मनी' कहते हैं जबकि एक दिन से अधिक की लघु-अवधि ऋण को 'नोटिस मनी' कहते हैं।