ऋषि बंकिम चंद्र कॉलेज

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
ऋषि बंकिम चंद्र कॉलेज
ध्येय{{{motto}}}
प्रकारस्नातक महाविद्यालय
स्थापित1947
स्थाननैहाटी, पश्चिम बंगाल, भारत
परिसरशहरी
संबद्धताएंपश्चिम बंगाल राज्य विश्वविद्यालय
जालस्थलhttps://www.rbccollege.ac.in/, https://www.rbccwomen.org/ एवं https://www.rbcec.org.in/

ऋषि बंकिम चंद्र कॉलेज पश्चिम बंगाल के नैहाटी में स्थित तीन महाविद्यालयों (ऋषि बंकिम चंद्र कॉलेज फॉर वुमन जो कि प्रातःकालीन पारी में चलता है, ऋषि बंकिम चंद्र कॉलेज जो कि दिन की पारी में चलता है तथा ऋषि बंकिम चंद्र इवनिंग कॉलेज जो कि सायंकाल की पारी में चलता है) का एक समूह है। ये कॉलेज कला, वाणिज्य और विज्ञान विषयों में स्नातक पाठ्यक्रम संचालित करते हैं। तीनों कॉलेज पश्चिम बंगाल राज्य विश्वविद्यालय से संबद्ध हैं।[1]

इतिहास[संपादित करें]

ऋषि बंकिम चंद्र कॉलेज की स्थापना 1947 में कुछ शिक्षाविदों के द्वारा की गई थी। आरंभ में यह नैहाटी महेंद्र स्कूल भवन में संचालित हुआ करता था तथा कक्षाएँ शाम को लगती थीं। तब इसका नाम ऋषि बंकिम चंद्र कॉलेज (सांध्य) था। बाद के वर्षों में कॉलेज से दिवस एवं प्रातः कालीन पारियों के अनुभाग जुड़े।

विभाग[संपादित करें]

मान्यता[संपादित करें]

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. "Affiliated College of West Bengal State University". मूल से 29 अक्तूबर 2012 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 1 सितंबर 2016.