फैराडे पिंजर

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
फैराडे पिंजर

फैराडे पिंजर (Faraday cage या Faraday shield) चारों ओर से घिरे धातु के एक पात्र या आवरण को कहते हैं जो बाहर के विद्युतचुम्बकीय क्षेत्र को अन्दर आने से रोकता है या अन्दर के विद्युतचुम्बकीय क्षेत्र को बाहर नहीं जाने देता। इसका निर्माण किसी चालक पदार्थ से या चालक पदार्थ की जाली से करते हैं। इसका नामकरण माइकल फैराडे के नाम पर किया गया है जिसने 1836 में इसका आविष्कार किया था।

इन्हें भी देखें[संपादित करें]