टी॰ गणपति शास्त्री

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

महामहोपाध्याय टी॰ गणपति शास्त्री (१८६० - १९२६) संस्कृत के विद्वान तथा 'त्रिवेन्द्रम संस्कृत सेरीज' के सम्पादक थे। वे भास के नाटकों को खोज निकालने के कारण विशेष रूप से प्रसिद्ध हैं। सन् १९०३ के आसपास वे संस्कृत कॉलेज के प्रधानाचार्य भी रहे।