विकिपीडिया:लम्बित संपादन

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

विकि पर कई लेख जो परीक्षक के स्तर पर सुरक्षित किये जाते है केवल परीक्षको की अनुमति के बाद ही अपडेट होते है तब तक किसी अनामक सदस्य द्वारा संपादित होने के वाबजूद हमें पुराना संस्करण ही दिखायी देता है। मुख्यतः अब किसी भी पृष्ठ को अर्ध सुरक्षित या पूर्ण सुरक्षित करने की बजाय परीक्षको के स्तर पर सेट कर सकते है। इससे ऐसा होगा कि कोई अन्य सदस्य इस स्तर पर सुरक्षित पेज को संपादित कर पायेगा। परन्तु उसके द्वारा किये गये परिवर्तन कच्चे होंगे वह तभी स्वीकार्य होंगे जब परीक्षक उन्हे जाँच लेंगे मतलब स्वीकार कर लेंगे। इससे यह फायदा होगा कि जिस प्रकार कोई अविशिष्ट सदस्य पूर्ण सुरक्षित पृष्ठ को संपादित नहीं कर पाता परन्तु परीक्षको के स्तर पर सेट करने पर उस सदस्य को उस पृष्ठ पर संपादन करने का अधिकार मिलेगा और उसके द्वारा किये गये परिवर्तन वाले पृष्ठ को तब तक स्वीकार नहीं किया जायेगा जब तक कोई प्रबंधक या परीक्षक उसे स्वीकार न करे। स्वतः परीक्षित सदस्यों के संपादन स्वतः ही जाचँ हो जायेंगे आशा है इस समस्या से पूर्ण सुरक्षित होने वाले पृष्ठों को किसी अनामक सदस्य द्वारा संपादित न कर पाने वाली समस्या दूर हो जायेगी। इसके साथ कई महत्त्वपूर्ण पृष्ठो को बर्बरता एवं उत्पात से बचाया जा सकेगा।