पीथमपुरी झील

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

पीथमपुरी झील भारतीय राज्य राजस्थान के सीकर ज़िले के नीम का थाना [1] तहसील में स्थित एक झील है जो सिंचाई प्रयोजन में महत्वपूर्ण नहीं है। यह एक छोटी-सी गर्त भूमि पर है जहां वर्षा का पानी जमा हो जाता है जो कुछ महीनों तक भरा रहता है और बाद में सूख जाता है।

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. Peetham Puri lake in Sikar Archived 2016-08-13 at the वेबैक मशीन अभिगमन तिथि : २७ जून २०१६