सामराऊ

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
सामराऊ
—  गाँव  —
समय मंडल: आईएसटी (यूटीसी+५:३०)
देश  भारत
राज्य राजस्थान
ज़िला जोधपुर
तहसील ओसियां तहसील
जनसंख्या 1,554 (2011 के अनुसार )
आधिकारिक भाषा(एँ) हिन्दी और मारवाड़ी

निर्देशांक: 26°18′26″N 73°3′6″E / 26.30722°N 73.05167°E / 26.30722; 73.05167

सामराऊ भारतीय राज्य राजस्थान के जोधपुर जिले का एक गांव है जो ओसियां तहसील के अंतर्गत आता है। गांव का पिन कोड 342302 [1] है तथा टेलीफोन का कोड नम्बर 02927 है। 2011 की जनगणना के अनुसार गांव की जनसंख्या 1554 है। भेड़, बारनाऊ, नाथड़ाऊ इत्यादि इनके निकटवर्ती गांव है। यहां की अधिकतर जनसंख्या खेती पर निर्भर करती है। सामराऊ गांव में उप डाकघर तथा सरकारी विद्यालय तथा कई निजी विद्यालय भी है।यहा के सरपंच श्रीमती कांता कंवर है

सन्दर्भ सामराऊ गावँ ओसिया से 45किमी दुरी पर स्थित है इस गावँ में हर समुदाय के लोग निवास करते हैं इसके साथ-साथ स्वास्थ्य केंद्र इस गावँ का जुङाव आस पास के 5/6गांवो का है बङा मार्केट होने के साथ ई मित्र बैंक की सुविधा ए टी एम मतलब हर जरूरत मंद को हर तरह की चीज की पूर्ति हो जाती हैं और इस गावँ के लोग भी आपस में बङे प्यार से रहते हैं इस गावँ में उच्च माध्यमिक विद्यालय के साथ उच्च प्राथमिक विद्यालय प्राइवेट स्कूल उच्च माध्यमिक विद्यालय के साथ हर देवताओं के देवियों के स्थान है जहाँ भगवान को याद करते हैं इस गावँ में 4नाडी तालाब है जहाँ बरसात के पानी की निकासी है इस गावँ में राजस्व गावँ हरिनगर, शिवनगर गावँ तलिया लालगुरू धुणी पेपजी बोट भादुओ की जाणीयो की ढाणी इत्यादि इलाके इस गावँ में आते हैं इस गावँ की सुन्दरता का प्रमुख कारण है गावँ के देवियों देवताओं के देवियों के स्थान है और गावँ का मारकेट[संपादित करें]

हजारी काकङ सामराऊ की कलम से

और राजाओं के समय के जगहों पर

उनके जमाने के शस्त्र को देखते ही बनती है


  1. "Samrau Village Population - Osian - Jodhpur, Rajasthan". www.census2011.co.in. मूल से 5 अक्तूबर 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2019-08-02.