ब्रह्मपुत्र श्रेणी फ्रिगेट

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

ब्रह्मपुत्र श्रेणी फ्रिगेट भारतीय नौसेना के निर्देशित-प्रक्षेपास्त्र फ्रिगेट युद्धपोत हैं जो कि पूर्णतया भारत में ही डिज़ाइन एवं निर्मित किए गए हैं। [1] इनकी लंबाई १२६ मीटर व विस्थापन क्षमता ३८५० टन है। बाहरी संरचना में ब्रह्मपुत्र व गोदावरी श्रेणी के पोत एक से ही हैं किंतु आंतरिक संरचना, आयुध व क्षमताओं में ये पृथक हैं। इस पोत-श्रेणी का नाम ब्रह्मपुत्र नदी से प्रेरित है। इस श्रेणी के बाकी पोतों के नाम भी नदियों पर ही रखे गए हैं।[1]

नाम पताका संख्या कार्यारंभ की तिथि
आईएनएस ब्रह्मपुत्र एफ ३१ 14 अप्रैल 2000
आईएनएस ब्यास एफ ३७ 11 जुलाई 2005
आईएनएस बेतवा एफ ३९ 14 अप्रैल 2000

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. "संग्रहीत प्रति". मूल से 5 जून 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 4 जून 2016.