आई-2के

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

आई-2के भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन द्वारा विकसित और एंट्रिक्स कॉर्पोरेशन द्वारा बेचा जाने वाला एक उपग्रह बस है।[1] यह २००० किलो के उपग्रहों के लिये एक मानक उपग्रह बस है। आई-२के में आई इनसैट के लिये है जो कि इसरो द्वारा विकसित संचार उपग्रहओं की एक शृंखला है। इसरो द्वारा विकसित ये बसे विशेष तौर पर छोटे और मध्यम वज़न के उपग्रहों के लिये बनाए गये हैं। आई-२के उपग्रह बस ३००० वॉट तक की डीसी बिजली दे सकती है। [2]

आई-२के पर आधारित उपग्रह[संपादित करें]

आई-2के की विशेषताएँ[संपादित करें]

  • प्रक्षेपण द्रव्यमान: 2,000–2,300 कि॰ग्राम (4,400–5,100 पौंड).
  • आयाम: 1.65 * 1.53मी लंबाई, चौड़ाई & 3.0मी ऊंचाई।
  • खाली द्रव्यमान: 600–950 कि॰ग्राम (1,320–2,090 पौंड).
  • नीतिभार द्र्व्यमान: 160–200 कि॰ग्राम (350–440 पौंड).
  • कुल उर्जा: 2800 वॉट.
  • नीतिभार उर्जा : 2400 वॉट.
  • ट्रॉन्सपौंडर: 12 - 18.
  • मिशन जीवनकाल: 12 - 15 वर्ष.[5]

इन्हें भी देखें[संपादित करें]

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. "संग्रहीत प्रति". मूल से 20 फ़रवरी 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 24 मई 2016.
  2. "SPACECRAFT SYSTEMS AND SUB SYSTEMS". एंट्रिक्स कॉर्पोरेशन. मूल से 20 फ़रवरी 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि दिसम्बर 19, 2013.
  3. "The Indian GSAT Satellites" (PDF). ISRO. पृ॰ 5. मूल (PDF) से 4 मार्च 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि दिसम्बर 19, 2013.
  4. "ISRO: I-2K (I-2000) Bus". skyrocket.de. मूल से 20 मई 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि दिसम्बर 19, 2013.
  5. "INSAT 2000 spacecraft bus" (PDF). Antrix Corporation. पृ॰ 2. मूल (PDF) से 23 सितंबर 2015 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि December 19, 2013.

बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]