चुमफोन प्रान्त

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
चुमफोन
ชุมพร
Chumphon
साइक्लोन से हुई हानि के बाद का चित्र
मानचित्र जिसमें चुमफोन ชุมพร Chumphon हाइलाइटेड है
सूचना
राजधानी : चुमफोन
क्षेत्रफल : ६,००९ किमी²
जनसंख्या(२०१४):
 • घनत्व :
४,९८,२९४
 ७४/किमी²
उपविभागों के नाम: अम्फोए (ज़िले)
उपविभागों की संख्या:
मुख्य भाषा(एँ): थाई


चुमफोन थाईलैण्ड का एक प्रान्त है। यह दक्षिणी थाईलैण्ड क्षेत्र में मलय प्रायद्वीप के क्रा थलसंधि भाग में स्थित है और इसकी पश्चिमी सीमा बर्मा के तनीन्थार्यी मण्डल के साथ सटी हुई है। दोनों देश की यहाँ की सीमा पर तेनासेरिम पहाड़ियाँ एक प्राकृतिक सरहद के रूप में विस्तृत हैं। यह पूर्वी दिशा में थाईलैण्ड की खाड़ी के साथ तटवर्ती है।[1]

नामोत्पत्ति[संपादित करें]

"चुमफोन" की नामोत्पत्ति पर मतभेद है। सम्भव है कि यह गूलर वृक्ष के थाई भाषा के नाम "मादुएआ चुमफोन" (มะเดื่อชุมพร, Maduea Chumphon) पर रखा गया हो, क्योंकि यह इस क्षेत्र में भारी मात्रा में पाये जाते हैं। यह भी सम्भव है कि यह थाई शब्द "चुमनुमपोर्न" (Chumnumporn) पर पड़ा हो जिसका अर्थ "बलों या शक्तियों का जमावड़ा" है।

इन्हें भी देखें[संपादित करें]

सन्दर्भ[संपादित करें]