सौन्हर

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
सौन्हर
ग्रम सौन्हर
सौन्हर
Village Sonhar
सौन्हर, बंगला (गढी) पर से सूर्यास्त का दृश्य
उपनाम: सौन्हर, सोन्हर
लुआ त्रुटि Module:Location_map में पंक्ति 422 पर: No value was provided for longitude।
Country भारत
राज्यमध्यप्रदेश
ज़िलाShivpuri
संस्थापकबाबा सोनपाल सिंह बैश ठाकुर
नाम स्रोतठाकुर सोनपाल सिंह
शासन
 • सभाग्राम पंचायत
क्षेत्र8.5 वर्ग मील9 किमी2 (3 वर्गमील)
जनसंख्या (2011)
 • कुल7,546
 • घनत्व840 किमी2 (2,200 वर्गमील)
Languages
 • Officialहिंदी
समय मण्डलIST (यूटीसी+5:30)
पिन473880
वेबसाइटwww.mannpanchhi.blogspot.in
सौन्हर का तालाब

सौन्हर, भारत के मध्यप्रान्त मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले की तहसील नरवर के अन्तर्गत आने वाला एक प्रसिद्ध गाँव है। यह गाँव आसपास के क्षेत्र में बहुचर्चित और प्रसिद्ध है।

प्राकृतिक दृश्य[संपादित करें]

चारों ओर से पहाड़ों से घिरा होने कारण यहाँ का प्राकृतिक सौन्दर्य देखने लायक है। बरसात के दिनों में जब पहाड़ों पर हरियाली छा जाती है तब यहाँ का दृश्य बिल्कुल हिमाचल प्रदेश के सदृश्य लगता है। गाँव के मध्य में स्थित एक पहाड़ी पर बंगला वाले बाबा का प्रसिद्ध प्राचीन मन्दिर है।

मान्यता है कि बाबा सोनपाल सिंह बैश जी ने ही सौन्हर की स्थापना की थी। उन्हीं को बंगला वाले बाबा के नाम से उक्त पहाड़ी पर पूजा जाता है। गाँव में पूर्व की ओर स्थित एक विशाल तालाब भी है जो कि गाँव कि सुन्दरता में चार चाँद लगाता है। यह तालाब बरसात के पानी के लबालब भर जाता है। गर्मी के दिनों जलस्तर धीरे धीरे घटने लगता है जिससे कि तालाब सूखने की कगार पर आ जाता है।

गाँव का एक प्राकृतिक दृश्य

दर्शनीय स्थल[संपादित करें]

वैसे तो गाँव के आसपास अनेक धार्मिक और प्राकृतिक दर्शनीय स्थल हैंगूगल मानचित्र पर ग्राम सौन्हर के कुछ स्थल जिनमें से मुख्यतः गाँव के पश्चिमोत्तर दिशा में स्थित श्री श्री 1008 हनुमान मन्दिर, बरूआ सौन्हर-नयागाँव[1] प्रमुख है। गाँव के मध्य में स्थित श्री राम जानकी राज मन्दिर, पारवाले हनुमान मन्दिर आदि अनेक दर्शनीय स्थल हैं। छत्तीसिया पहाड़ और कोल्हुआ भी प्रमुख दर्शनीय स्थल हैं।

शिक्षा[संपादित करें]

गाँव (सौन्हर) में शिक्षा स्तर बहुत अच्छा है। गाँव में ही प्राथमिक, माध्यमिक से लेकर हाई स्कूल[2] तक पढ़ाई की व्यवस्था सरकार ने की है।गूगल मानचित्र पर [[सौन्हर]] का एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय

  1. गूगल मानचित्र पर सौन्हर
  2. शासकीय हाई स्कूल, सौन्हर, नरवर जिला - शिवपुरी (म.प्र.)