पाकिस्तान का संघीय मंत्रिमंडल

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
पाकिस्तान
की राजनीति और सरकार

पर एक श्रेणी का भाग
संविधान

पाकिस्तान का संघीय मन्त्रिमण्डल, पाकिस्तान के वरिष्ठतम मंत्रियों व अन्य वरिष्ठ निर्वाचित अधिकारियों का समूह है। यह पाकिस्तान का सबसे महत्वपूर्ण एवं उच्चतम संवैधानिक संस्थान है जोकि पाकिस्तान के प्रशासन व सरकार की नीति निर्धारण के लिए जिम्मेदार है सारे मन्त्रिमण्डल (कैबिनेट) सचिव, जनता द्वारा चुने गए राजनीतिज्ञों के निर्देश पर ही अपना काम करते हैं। इन चुने गए अधिकारियों को मन्त्री या वजीर कहा जाता है।

पाकिस्तान की पहली मन्त्रिमण्डल को पाकिस्तान के प्रथम प्रधानमन्त्री लियाकत अली खान द्वारा गठित किया गया था। पाकिस्तान की संघीय मन्त्रिमण्डल पाकिस्तान के संविधान के अनुच्छेद 81डी में दिए गए प्रावधानों के अनुसार अपने कार्यों का निर्वाह करती है। सारे कैबिनेट मन्त्रियों को पाकिस्तान के प्रधान मन्त्री द्वारा नामांकित किया जाता है। इन्हें पाकिस्तान के राष्ट्रपति द्वारा शपथ दिलाई जाती है। मन्त्रिमण्डल के सारे मन्त्रियों को सरकार की विभिन्न विभाग सौंपे जाते हैं। इन विभागों को मन्त्रालय कहा जाता है।

मौजूदा मन्त्रिमण्डल[संपादित करें]

कैबिनेट[संपादित करें]

पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) अन्य लोग
अन्य दलों में शामिल पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एफ) (पीएमएल (एफ)), नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) और जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम ( एफ) (जेयूआई-एफ)
संघीय कैबिनेट [1]
पद मन्त्री अवधि
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान सांसद 18 अगस्त 2018-
वस्त्र उद्योग मन्त्रालय अब्बास खान अफरीदी सांसद ( निर्दलीय) जून 2013-
वाणिज्य मन्त्री खुर्रम दस्तगीर खान सांसद जनवरी 2014-
मंत्री रक्षा उत्पादन राणा तनवीर हुसैन सांसद जून 2013-
वित्त मन्त्री, राजस्व, आर्थिक मामलों और सांख्यिकी इशाक डार सीनेटर जून 2013-
आवास एवं निर्माण मन्त्री अकरम खान दुर्रानी सांसद जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (एफ) जून 2013-
जल मन्त्रालय और पावर
रक्षा मन्त्री
ख्वाजा मुहम्मद आसिफ सांसद जून 2013-
सूचना मंत्री, प्रसारण और राष्ट्रीय विरासत
कानून मंत्री, न्याय और मानवाधिकार
परवेज राशिद सीनेटर जून 2013-
उद्योग मन्त्री और उत्पादन गुलाम मुर्तजा खान जटोई सांसद नेशनल पीपुल्स पार्टी जून 2013-
इंटर प्रांतीय समन्वय मंत्रालय रियाज हुसैन पीरजादा सांसद जून 2013-
गृह मन्त्री और नारकोटिक्स कण्ट्रोल निसार अली खान सांसद जून 2013-
कश्मीर मामले और गिलगित बाल्टिस्तान मंत्रालय चौधरी मुहम्मद ताहिर बर्जीस सांसद जून 2013-
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं अनुसन्धान मन्त्री सिकंदर हयात खान बोसन जून 2013-
पेट्रोलियम और प्राकृतिक संसाधनों के मन्त्री शाहिद ख़क़ान अब्बासी जून 2013-
योजना, विकास और सुधार मन्त्री (यह भी के अध्यक्ष राष्ट्रीय विकास और सुधार आयोग अहसान इकबाल जून 2013-
बन्दरगाहों और जहाजरानी मन्त्री कामरान माइकल जून 2013-
रेल मन्त्री ख्वाजा साद रफीक
धार्मिक मामलों और इण्टरफेथ सद्भाव सरदार मुहम्मद यूसुफ जून 2013-
विज्ञान और प्रौद्योगिकी मन्त्री राणा तनवीर हुसैन दिसम्बर 2014-
स्टेट्स मन्त्री और सीमान्त क्षेत्र अब्दुल कादिर बलूच जून 2013-

संधीय विभाग[संपादित करें]

संघीय विभागों, स्वायत्त और स्वतंत्र संस्थानों। कार्यकारी पदनाम (ओं) रिपोर्टिंग नाम
वैकल्पिक ऊर्जा विकास बोर्ड अध्यक्ष AEDB
हवाई सुरक्षा बल महानिदेशक एएसएफ
एंटी नारकोटिक्स फोर्स महानिदेशक एएनएफ
पाकिस्तान के महालेखा परीक्षक महालेखा परीक्षक अगप
राजधानी विकास प्राधिकरण अध्यक्ष सीडीए
नागरिक उड्डयन प्राधिकरण अध्यक्ष सीएए
खुफिया और जाँच महानिदेशालय महानिदेशक DGII
पाकिस्तान के निर्वाचन आयोग मुख्य चुनाव आयुक्त ECP
भूकम्प पुनर्निर्माण और पुनर्वास प्राधिकरण अध्यक्ष ERRA
राजस्व के फेडरल बोर्ड अध्यक्ष FBR
संघीय जाँच एजेंसी महानिदेशक एफआईए
संघीय लोक सेवा आयोग अध्यक्ष FPSC
वित्तीय निगरानी यूनिट निदेशक FMU
पाकिस्तान के राजपत्र सम्पादक जनरल
पाकिस्तान के भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण महानिदेशक जीएसपी
उच्च शिक्षा आयोग अध्यक्ष एचईसी
समुद्री मत्स्य विभाग महानिदेशक एमएफडी
पर्यावरण संरक्षण एजेंसी महानिदेशक EPA
राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो अध्यक्ष एनएबी
राष्ट्रीय आयोग के लिए मानव विकास अध्यक्ष NCHD
राष्ट्रीय डाटाबेस और पंजीकरण प्राधिकरण अध्यक्ष NADRA
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अध्यक्ष एनडीएमए
राष्ट्रीय इलेक्ट्रिक पावर नियामक प्राधिकरण अध्यक्ष NEPRA
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण अध्यक्ष न्हा
राष्ट्रीय राजमार्ग और मोटरवे पुलिस महानिरीक्षक राष्ट्रीय राजमार्ग और सांसद
स्वास्थ्य के राष्ट्रीय संस्थान महानिदेशक एनआईएच
राष्ट्रीय समुद्र विज्ञान संस्थान महानिदेशक एनआईओ
राष्ट्रीय पुनर्निर्माण ब्यूरो अध्यक्ष एनआरबी
राष्ट्रीय दूरसंचार निगम अध्यक्ष एनटीसी
पाकिस्तान परमाणु ऊर्जा आयोग अध्यक्ष PAEC
सांख्यिकी ब्यूरो पाकिस्तान अध्यक्ष पीबीएस
आर्किटेक्ट्स और शहर के योजनाकारों के लिए पाकिस्तान काउंसिल अध्यक्ष PCATP
पाकिस्तान के सीमा शुल्क महानिदेशक
पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया नियामक प्राधिकरण अध्यक्ष पीईएमआरए
पाकिस्तान इंजीनियरिंग परिषद अध्यक्ष पीईसी
पाकिस्तान मानव विकास कोष अध्यक्ष PHDF
पाकिस्तान के मौसम विभाग महानिदेशक पीएमडी
पाकिस्तान के परमाणु नियामक प्राधिकरण अध्यक्ष PNRA
पाकिस्तान लोक निर्माण विभाग महानिदेशक PPWD
पाकिस्तान सॉफ्टवेयर निर्यात बोर्ड अध्यक्ष पीएसईबी
पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण अध्यक्ष पीटीए
पाकिस्तान के योजना आयोग उपाध्यक्ष पीसी
उत्प्रवास ब्यूरो और प्रवासी रोजगार निदेशक पीईपी
प्रतिभूति और विनिमय आयोग अध्यक्ष एसईसी
अंतरिक्ष और ऊपरी वायुमंडल अनुसंधान आयोग अध्यक्ष Suparco
गणित और सांख्यिकी विभाग महानिदेशक आँकड़े
पाकिस्तान के सर्वेक्षण सर्वेयर जनरल सपा
व्यापार विकास प्राधिकरण अध्यक्ष TDA
पाकिस्तान के व्यापार निगम अध्यक्ष टीसीपी
जल एवं विद्युत विकास प्राधिकरण अध्यक्ष Wapda
जकात परिषद अध्यक्ष
Zarai Taraqiati बैंक लिमिटेड सीईओ ZTBL

इन्हें भी देखें[संपादित करें]

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. "मंत्रियों की सूची". मूल से 7 अप्रैल 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 4 अप्रैल 2016.