तुएनसांग

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
(ट्वेनसांग से अनुप्रेषित)
तुएनसांग
Tuensang
{{{type}}}
तुएनसांग is located in नागालैण्ड
तुएनसांग
तुएनसांग
नागालैण्ड में स्थिति
निर्देशांक: 26°14′10″N 94°48′47″E / 26.236°N 94.813°E / 26.236; 94.813निर्देशांक: 26°14′10″N 94°48′47″E / 26.236°N 94.813°E / 26.236; 94.813
देश भारत
प्रान्तनागालैण्ड
ज़िलातुएनसांग ज़िला
ऊँचाई1371 मी (4,498 फीट)
जनसंख्या (2011)
 • कुल36,774
भाषा
 • प्रचलितनागामी, चांग, संगतम, यिमचुंगरु, खियामनुंगन
समय मण्डलभामस (यूटीसी+5:30)
पिनकोड798612
दूरभाष कोड+91-3861
वाहन पंजीकरणNL-03

तुएनसांग (Tuensang) भारत के नागालैण्ड राज्य के तुएनसांग ज़िले में स्थित एक नगर है। यह ज़िले का मुख्यालय भी है।[1]

विवरण[संपादित करें]

यह पूर्व में स्थित बर्मा देश से कुछ ही दूरी पर है। नागालैण्ड का सबसे ऊँचा पहाड़, सारामाती पर्वत, तुएनसांग के काफ़ी पास है और भारत-बर्मा सीमा पर स्थित है।[2] ट्वेनसांग शहर की स्थापना १९४७ में की गई थी और इसका नाम पास में बसे हुए इसी नाम के ट्वेनसांग गाँव पर रखा गया।

इन्हें भी देखें[संपादित करें]

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. "Mountains of India: Tourism, Adventure and Pilgrimage," M.S. Kohli, Indus Publishing, 2002, ISBN 9788173871351
  2. B. Datta-Ray, S. P. Agrawal (1996). Reorganization of North-East India since 1947. Concept. p. 6. ISBN 978-81-7022-577-5.