सामग्री पर जाएँ

सदस्य:Sitara agarwal

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
Sitara agarwal
lioness
lioness
नाम सितारा अगरवाल
लिंग स्त्री
जन्म तिथि २२ दिसंबर १९९७
जन्म स्थान धनबाद
निवास स्थान झारखंड
देश  भारत
नागरिकता भारतीय
जातियता भारतीय
शिक्षा तथा पेशा
पेशा छात्र
विश्वविद्यालय क्राइस्ट यूनिवर्सिटी
शौक, पसंद, और आस्था
शौक संगीत सुनना, किताब पढना
धर्म हिन्दु
राजनीती स्वतंत्र
चलचित्र तथा प्रस्तुति बाहुबलि

नमस्ते,

मेरा नाम सितारा अगरवाल है। मैं भारत के कोयला राजधानी, धनबाद में पली बङी हूँ। मुझसे बङे मेरे दो भाई- बहन भी है । घर में सब राशी के नाम से मुझे पुकारते हैं । बार्वी कक्षा तक कार्मल स्कूल में पङने के बाद, बैंगलुरू के क्राईस्ट युनिवर्सिटि में मुझे दाखिला मिली । अपने विद्यालय में मैं अन्य कर्यों में भाग लेकर अपना योगदान देती रही । मै अपने विद्यालय कि खेल , सांसक्रितिक अथवा गाईड्स कप्तान रह चुकी हूँ । मैने अनेक सामाजिक कार्यों में भी अपना योगदान दिया है। मुझे बचपन से हि खेल , नाच , संगीत , नाटक और नये चीजों को सीखने का शौख है । मैने डांस, स्विमिंग , बास्केटबाल , आदि में पुरस्कार भी प्राप्त किये हैं । अपने विद्यालय कि तरफ से मुझे पटना, जमशेदपुर , और कोलकाता जाने का भी मौका मिला । मैने अपने विद्यालयकाल में शिक्ष्कों को शिकायत का कोई मौका नहीं दिया था ।

बैंगलुरू में मै बैचलर्स ओफ कौमर्स कि पङाई कि पहले वर्ष में हूँ । मैं युनिवर्सिटि के (सी एस ए ) सेंटर फोर सोशियल एक्शन में अपना योगदान दे रही हूँ । यह क्लब सामाजिक कार्यों से समाज में अच्छे बदलाव लाने का प्रयत्न अथ्वा संदेश देती है । शुरुआत में मैने खेल में भी भाग लिया था, परन्तू अधिक काम के कारण मुझे छोङना पङा । यहाँ मुझे तरह- तरह कि चीजें सीखने को मिलती हैं और दूसरे शहर के नए दोस्त बनाने का मौका भि मिला । यह सब मुझे मेरे मक्स्त तक पहूँचने में मदद् करेगीं । मेरा सपना है कि मैं दुनिया के सबसे बङे बिज़नस स्कूल - होवर्ड बिज़नस स्कूल में पङू जिससे मेरे पिता को मुझपर अत्यन्त गर्व महसूस हो। इसके लिये मुझे अत्यन्त संघर्श और परिश्रम करना होगा । माता-पिता , शिक्ष्क , और दोस्तों को मुझसे बहुत आशा है जो मैं तोङना नहीं चाहती ।

धन्यवाद !