प्रशांत समय क्षेत्र

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
प्रशांत समय क्षेत्र

██ प्रशांत समय क्षेत्र
यूटीसी अंतर
PST UTC−8:00
PDT UTC−7:00
वर्तमान समय (समय ताजा करें .)
PDT 8:37 am on 26 मार्च 2024
अवलोकन
इसका अवलोकन यहाँ के कुछ क्षेत्रों में इस समय क्षेत्र में मार्च के दूसरे रविवार से नवम्बर के पहले रविवार तक होता है।
दि॰ ब॰ स॰ शुरू 10 Mar 2024
दि॰ ब॰ स॰ समाप्त 3 Nov 2024

प्रशांत समय क्षेत्र समन्वित सार्वत्रिक समय (यूटीसी-8) से आठ घंटे घटाकर मानक समय देखने पर मिलती है। इस क्षेत्र में मानक समय ग्रीनविच वेधशाला के 120 वें मध्याह्न पश्चिम सौर समय पर आधारित है। अमेरिका और कनाडा में इसे सामान्यतः प्रशांत समय क्षेत्र कहते हैं। लेकिन कभी कभी इसे प्रशांत मानक समय भी कहते हैं।[1]

सुबह के रोशनी का समय[संपादित करें]

वर्ष 2006 में इसके स्थानीय समय को सुबह के रोशनी के समय (यूटीएफ़-7) अप्रैल के पहले रविवार को 02:00 (स्थानीय मानक समय) से 03:00 (स्था॰ मा॰ स॰) बदल गया। जो अक्टूबर के अन्तिम रविवार को वापस 02:00 से 01:00 में आ जाता है।

2005 की ऊर्जा नीति अधिनियम के कारण अमेरिका में यह 2007 में प्रभाव में आया।

सन्दर्भ[संपादित करें]

बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]