माय फार्च्यून,चेन्नई

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
माय फार्च्यून , चेन्नई
पहले चोला शेरटन
स्थान चेन्नई, भारत
पता १० , कैथेड्रल रोड , चेन्नई , तमिलनाडु, पिन: ६०००८६, भारत
होटल श्रृंखला आई टी सी वेलकमग्रुप होटेल्स, पैलेसेज एंड रिसॉर्ट्स
उद्घाटन १८ अक्टूबर १९७५
वास्तुकार एस आर एस एस, सिंगापुर
प्रबंधक आईटीसी वेलकमग्रुप होटेल्स, पैलेसेज एंड रिसॉर्ट्स
स्वामित्व फार्च्यून पार्क होटल लिमिटेड
कमरे ९०
मंजिलें १०
ऊँचाई ३९.७५ मी[1]
वेबसाइट फॉर्च्युनहोटल्स.इन

माय फार्च्यून, चेन्नई का एक पाँच सितारा सर्व सुख सुविधा संपन्न होटल हैं जो चेन्नई के कैथेड्रल मार्ग पर स्थित हैं। पहले ये होटल चोला शेरटन के नाम से जाना जाता था एवं ये आईटीसी समूह के ब्रांड माय फार्च्यून का पहला होटल है। माय फार्च्यून, चेन्नई को अपने बेहतरीन वातावरण प्रबन्धन प्रणाली के लिये आईएसओ 14001 प्रमाणपत्र दिया गया हैं। आईटीसी होटल लिमिटेड के द्वारा इस होटल को लाइसेंस प्रदान किया गया हैं।

अवस्थिति[संपादित करें]

माय फार्च्यून, होटल चेन्नई के मध्य में स्थित हैं एवं यहाँ से सभी महत्वपूर्ण जगहें बहुत नजदीक हैं। यह अमेरिकी दूतावास से 0.5 किलोमीटर की दूरी पर, मरीना बीच से करीब किलोमीटर की दूरी पर हैं। चेन्नई के अन्ना अंतर्राष्ट्रीय हवाई-अड्डा से यह करीब 15 किलोमीटर की दूरी पर हैं एवं चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन से से यह करीब 8 किलोमीटर की दूरी पर हैं।

इतिहास[संपादित करें]

इस होटल का उद्घाटन 18 अक्टूबर 1975 को हुआ था एवं उस समय ये होटल चोला शेरटन के नाम से जाना जाता था। आईटीसी समूह ने इस होटल के द्वारा होटल व्यवसाय में प्रवेश किया था। 15 अक्टूबर 2011 को इस होटल का नाम बदल दिया गया एवं इसका नाम माय फार्च्यून, चेन्नई रखा गया। इसका स्वामित्व फार्च्यून पार्क होटल लिमिटेड के पास हैं, जो आईटीसी लिमिटेड की एक अनुषंगी कंपनी हैं। इस परिवर्तन के बाद भी यह होटल प्रथम श्रेणी का फुल सर्विस होटल बना हुआ हैं।[2]

रेस्त्राँ[संपादित करें]

इस होटल में निम्नलिखित रेस्त्राँ हैं:

माय कैफ़े: यहाँ पर बहुत ही उम्दा किस्म का चीनी, उत्तर भारतीय एवं कॉन्टिनेंटल भोजन मिलता हैं।

अरदन ओवन: उत्तर भारतीय व्यंजनों के लिए प्रसिद्ध।

माय डेली : दक्षिण भारतीय व्यंजन एवं डेस्सर्ट्स (मिष्ठान) यहाँ पर मिलते हैं।

दुरन्ट्स बार : फिंगर फ़ूड के लिए प्रसिद्ध

इन होटलों की ग्राहक सेवा भी काफी बेहतरीन हैं एवं यहाँ स्वाद को लेकर कोई समझौता नहीं होता हैं।[उद्धरण चाहिए]

कमरे[संपादित करें]

यहाँ पर 90 कमरे हैं, एवं इनकी साज सज्जा काफी आकर्षक हैं। इस होटल के सजावट में पारम्परिक एवं नए तत्वों का समावेश किया गया हैं। यहाँ के प्रत्येक चीज़ों पर काफी बारीकी से ध्यान दिया गया हैं, चाहे वो रंग, रूपरेखा, साज सज्जा या फिर शैली ही क्यों न हो। [3]

फार्च्यून क्लब[संपादित करें]

इन कमरों की साज सज्जा काफी आकर्षक हैं एवं यहाँ रुकने वालों का मन ये एक ही नजर में मोह लेते हैं। इन कमरों में निम्नलिखित सुविधाएँ उपलब्ध हैं :

  • आलमारी
  • दूरभाष
  • इस्त्री
  • रेफ्रीजिरेटर
  • समाचार पत्र

फार्च्यून क्लब एक्सक्लूसिव कमरे[संपादित करें]

इन कमरों की भी साज सज्जा बेहद आकर्षक हैं एवं यहाँ पर निम्लिखित सुविधाएं उपलब्ध हैं।

  • आलमारी
  • दूरभाष
  • रेफ्रीजिरेटर
  • समाचार पत्र

इन कमरों की रूम सर्विस काफी अच्छी हैं एवं यहाँ साफ़ सफाई का विशेष धयान रखा जाता हैं।

मीटिंग हॉल[संपादित करें]

इस होटल में 3 मीटिंग हॉल हैं;

  • मंडपम बैंक्वेट हॉल: यहाँ पर 200 लोगों के लिए आसानी से जगह हो सकती हैं
  • सागरी (1400 स्क्वायर फ़ीट): यहाँ 60 लोगों के लिए जगह हैं
  • मंडपम बोर्ड रूम: यहाँ 18 लोगों की जगह हो सकती हैं

ये सभी मीटिंग कमरे अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हैं एवं इनकी काफी मांग रहती हैं।

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. "चोला शेरटन". Emporis.com. अभिगमन तिथि 20 नवम्बर 2011.
  2. "माय फार्च्यून, चेन्नई". क्लिरट्रिप.कॉम. मूल से 19 मई 2015 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि २८ जून २०१५.
  3. "आईटीसी होटल्स प्रीमियम लक्जरी सेगमेंट पर ध्यान केंद्रित करने के लिए". द हिन्दू बिज़नेस लाइन. अभिगमन तिथि जनवरी ११, २०१२.