आदिप्ररूप द्रुत प्रजनक रिएक्टर

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

आदिप्ररूप द्रुत प्रजनक रिएक्टर (Prototype Fast Breeder Reactor (PFBR)) भारत द्वारा निर्मित किया जा रहा एक फास्ट् ब्रीडर रिएक्टर है जो कलपक्कम स्थित मद्रास परमाणु ऊर्जा संयंत्र में निर्मित हो रहा है। इसकी क्षमता 500MWe (५०० मेगावाट विद्युत) है। इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केन्द्र ने इसकी डिजाइन की है। सितम्बर २०१५ में इसके क्रिटिकल होने की सम्भावना है। [1]

कालक्रम[संपादित करें]

  • 1983 -- प्रोटोटाइप द्रुत प्रजनक रिएक्टर (पीएफबीआर) संभाव्यता प्रतिवेदन
  • 2000 -- प्रोटोटाइप द्रुत प्रजनक रिएक्टर (पीएफबीआर) के बीओपी अभिकल्प के लिए परामर्शदाताओं की नियुक्ति
  • प्रोटोटाइप द्रुत प्रजनक रिएक्टर (पीएफबीआर) प्रशासनिक भवन की आधारशिला रखी गई
  • 2002 -- प्रोटोटाइप द्रुत प्रजनक रिएक्टर (पीएफबीआर) प्रशासनिक भवन का उद्घाटन
  • प्रोटोटाइप द्रुत प्रजनक रिएक्टर (पीएफबीआर) स्थल एसेंबली शॉप का निर्माण प्रारंभ
  • मार्च, 2003 -- प्रोटोटाइप द्रुत प्रजनक रिएक्टर (पीएफबीआर) ट्रांसफर आर्म के विनिर्माण के लिए प्रौद्योगिकी विकास
  • मार्च, 2003 -- प्रोटोटाइप द्रुत प्रजनक रिएक्टर (पीएफबीआर) भाप जनित्र वाष्पित्र के लिए प्रौद्योगिकी विकास पूरा किया गया
  • सितम्बर, 2003 -- प्रोटोटाइप द्रुत प्रजनक रिएक्टर (पीएफबीआर) के निर्माण के लिए प्रशासनिक अनुमोदन और वित्तीय मंजूरी प्राप्त
  • अक्तूबर, 2003 -- प्रोटोटाइप द्रुत प्रजनक रिएक्टर (पीएफबीआर) के निर्माण के लिए नई कंपनी भाविनि का गठन
  • मार्च, 2005 -- मेसर्स एमटीएआर, हैदराबाद में सफलतापूर्वक निर्मित ग्रिड प्लेट के साथ प्रोटोटाइप द्रुत प्रजनक रिएक्टर (पीएफबीआर) के सभी क्रांतिकों के लिए प्रौद्योगिकी विकास पूर्ण

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. "पहले फास्ट ब्रीडर रिएक्टर से शुरू होगा उत्पादन". मूल से 12 जून 2015 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 19 जून 2015.

इन्हें भी देखें[संपादित करें]

बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]