सक्रिय स्मृति

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

सक्रिय स्मृति किसी भी कार्य को सीखते समय सक्रिय रहती है। यदि हम कोई भी लेख पढ़ते हैं या कुछ भी देखते हैं तो यह स्मृति ही सक्रिय रहती है। उदाहरण के लिए यदि हम किसी वस्तु के बारे में पढ़ रहे हैं और हमे उससे ही जुड़ा कोई सवाल पूछा जाता है तो इस सवाल का जवाब सभी लोग बाकी समय की अपेक्षा जल्दी देंगे। इसे ही सक्रिय स्मृति कहते हैं।

एक अनुसंधान में जे डी कार्पिक्के और एच एल रोएडीगर द्वारा वर्ष 2008 में 40 विदेशी भाषाओं के शब्दों को पन्नो में लिखकर कुछ लोगों को दिखाया गया। उन सभी में से लगबाग आधों ने ही इसका सही जोड़ी पहचान पाये और इसके एक सप्ताह पश्चात पुनः किया गया जिसमें लगभग 80 से अधिक प्रतिशत लोगों ने जोड़ी पहचान ली।[1]

इन्हें भी देखें[संपादित करें]

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. Karpicke, J.D. & Roedinger III, H.L. (2008). "The critical importance of retrieval for learning" Archived 2015-02-23 at the वेबैक मशीन. Science, 319, 966-968. (registration required)

बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]