गौहर खान

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
गौहर खान
जन्म 23 अगस्त 1983 (1983-08-23) (आयु 40)[1]
राष्ट्रीयता भारतीय
पेशा अभिनेत्री
कार्यकाल २००३–वर्तमान
संबंधी निगार खान[2] (बहन)
उल्लेखनीय कार्य {{{notable_works}}}

गौहर खान बॉलीवुड फिल्मो एवं टीवी सीरिअल की अभिनेत्री हैं।[3][2] वें भारतीय रियलिटी शो बिग बॉस सीजन ७ की विजेता हैं।[4] गौहर 'इशकजादे' और 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' सहित कई और फिल्मों में भी नजर आईं।[5]

करियर[संपादित करें]

गौहर खान ने क्या कूल हैं हम 3 का प्रचार किया, 2016

खान ने मनीष मल्होत्रा, रितु कुमार, पायल जैन और नीता लुल्ला के लिए मॉडलिंग की है। उसने कई टीवी विज्ञापनों जैसे फोर्ड इकोन, बजाज ऑटो, ओपल कार और तनिष्क ज्वेलरी में भी काम किया है। 2002 में, 18 वर्ष की आयु में, उन्होंने फेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता में भाग लिया, जहाँ वह चौथे स्थान पर रहीं और मिस टैलेंटेड का खिताब जीता। उस वर्ष के अंत में, उसने मिस इंटरनेशनल प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने 2009 में यशराज फिल्म्स के प्रोडक्शन रॉकेट सिंह: सेल्समैन ऑफ द ईयर से अपने अभिनय की शुरुआत की। खान ने 2012 की रोमांटिक ड्रामा इशकजादे में चांद बीबी का किरदार निभाया था, जिसमें उन्होंने दो आइटम नंबर "झल्ला वाले" और "छोकरा जवां" भी किए थे। 2021 में, गौहर ने अमेजन वेब श्रृंखला तांडव में मैथिली शरण की भूमिका निभाई।[6]

निजी जीवन[संपादित करें]

अभिनेत्री निगार खान इनकी बड़ी बहन हैं।[2] ज़ैद दरबार के साथ में रिलेशनशिप में हैं, ये दोनों कलर्स टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस में मिले और वाही इन्हें प्यार हो गया था।[7][2]

फिल्मोग्राफी[संपादित करें]

रियलिटी शो[संपादित करें]

  • 2009 Jhalak Dikhhla Jaa 3 - प्रथम रनर अप
  • 2011 The Khan Sisters
  • 2013 Bigg Boss 7 - विजेता
  • 2014 Fear Factor: Khatron Ke Khiladi (season 5)

इन्हें भी देखें[संपादित करें]

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. "TV's bombshell Gauhar Khan turns a year older!".
  2. "Gauhar Khan's Hot Instagram Is In Total Contrast To Her Begum Jaan Character". मूल से 2 सितंबर 2019 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 16 अप्रैल 2020.
  3. "घरवाले भी थे 'बोल्ड' गौहर खान के खिलाफ".
  4. "Kingdom of Dreams formally opens to public". The Times of India. Sep 18, 2010. मूल से 24 जुलाई 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 13 जुलाई 2014.
  5. "बोल्ड सीन की शूटिंग के दौरान बहुत प्रेशर था: गौहर खान". मूल से 8 अगस्त 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 23 जुलाई 2017.
  6. "Sidharth Shukla reviews Tandav, gives a shout-out to Gauahar Khan: 'Loved your performance'".
  7. "'विनर' गौहर खान को मिला कुशाल से 'Kiss' और 'Hug'". मूल से 30 जुलाई 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 23 जुलाई 2017.

बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]