सुघट्यताकारी

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

सुघट्यताकारी या प्लास्टिककारी (Plasticizers) उन पदार्थों को कहते हैं जो किसी अन्य पदार्थ में मिलाने से उसकी सुघट्यता या तरलता में वृद्धि करने में सहायक हों। इनका सबसे अधिक उपयोग प्लास्टिकों (विशेषतः पीवीसी) को अधिक सुघट्य बनाने में होता है। कंक्रीट, जिप्सम तथा अन्य चीजों को सुघ्यट्य बनाने के लिए भी सुघट्यताकारी ग्यात हैं।