शाज़िया इल्मी

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
शाज़िया इल्मी
जन्म 1970
राष्ट्रीयता भारतीय
शिक्षा जनसंचार
पेशा सामाजिक कार्यकर्ता, पत्रकार
कार्यकाल 2013 - present
राजनैतिक पार्टी भारतीय जनता पार्टी
जीवनसाथी साजिद मालिक
उल्लेखनीय कार्य {{{notable_works}}}

शाज़िया इल्मी एक भारतीय राजनीतिज्ञ और सामाजिक कार्यकर्ता है।[1][2] वह पहले स्टार न्यूज पर एक टेलीविजन पत्रकार और एंकर थीं। इन्‍होंने आम आदमी पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर इसमें अपनी सदस्‍यता ले ली थी। इन्‍होंने आम आदमी पार्टी में बतौर कार्यकर्ता रहकर लोकसभा चुनाव २०१४ में गाजियाबाद से अपना नामांकन दाखिल किया था।[3] लेकिन इन्‍हें यहाँ हार का सामना करना पड़ा। वह दिल्‍ली से चुनाव लडना चाहती थी, परंतु उन्‍हें गाजियाबाद का टिकट दिया गया। दिनांक २४ मई २०१४ को इन्‍होंने आम आदमी पार्टी के सभी पदों से अपना इस्‍तीफा दे कर भाजपा में शामिल हुईं।

इन्हें भी देखें[संपादित करें]

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. "भाजपा में शामिल हुईं शाज़िया इल्मी". मूल से 25 अगस्त 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 24 अगस्त 2017.
  2. "जामिया में ट्रिपल तलाक पर क्यों नहीं बोल पाईं शाज़िया". मूल से 25 अगस्त 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 24 अगस्त 2017.
  3. "'शाज़िया इल्मी, बीजेपी में शामिल होने वाले लड़कों का बॉयकॉट क्यों?'". मूल से 25 अगस्त 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 24 अगस्त 2017.

बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]