जेम्स ब्रेड टेलर

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
सर जेम्स ब्रेड टेलर

भारतीय रिजर्व बैंक के द्वितीय गवर्नर
कार्यकाल
1 जुलाई 1937 से 17 फ़रवरी 1943
पूर्वा धिकारी सर ओसबोर्न स्मिथ
उत्तरा धिकारी सर चिन्तामन द्वारकानाथ देशमुख

भारतीय रिजर्व बैंक के प्रथम डिप्टी गवर्नर (सहकर्मी-सिकंदर हयात खान)
कार्यकाल
1 अप्रैल 1935 से 30 जून 1937
पूर्वा धिकारी कोई नहीं

जन्म 21 अप्रैल 1891
मृत्यु फ़रवरी 17, 1943


सर जेम्स ब्रेड टेलर (21 अप्रैल 1891 - 17 फ़रवरी 1943) भारतीय रिजर्व बैंक के प्रथम डिप्टी गवर्नर व ओसबोर्न स्मिथ के बाद दूसरे गवर्नर थे। उन्होंने 1 जुलाई 1937 से 17 फ़रवरी 1943 को अपनी मृत्यु तक यह पद संभाला।

1 अप्रैल 1935 को उन्हें तथा सर सिकंदर हयात खान को भारतीय रिजर्व बैंक के प्रथम डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया गया। 1 जुलाई 1937 को वे गवर्नर के पद पर पदोन्नत हुए।[1]

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. "संग्रहीत प्रति". मूल से 21 अप्रैल 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 9 सितंबर 2013.