आदित्य श्रीवास्तव

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
आदित्य श्रीवास्तव

आदित्य श्रीवास्तव दिल्ली के एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान
जन्म 21 जुलाई 1968 (1968-07-21) (आयु 55)
इलाहाबाद
आवास गोरेगाँव, मुम्बई, महाराष्ट्र, भारत
राष्ट्रीयता भारतभारतीय
उपनाम अभिजीत
पेशा अभिनेता, पार्श्वस्वर कलाकार
कार्यकाल १९८९ – वर्तमान
प्रसिद्धि का कारण सीआईडी धारावाहिक में वरिष्ठ निरीक्षक अभिजीत
उल्लेखनीय कार्य {{{notable_works}}}

आदित्य श्रीवास्तव (जन्म २१ जुलाई १९६८ , इलाहाबाद में) एक भारतीय फ़िल्म अभिनेता और टीवी प्रयोक्ता हैं। यह भारत के सबसे लंबे समय तक चलने वाले धारावाहिक सीआईडी में वरिष्ठ निरीक्षक अभिजीत के अभिनय के लिए जाने जाते हैं। इन्होंने हिन्दी फ़िल्मों सत्या (१९९८), गुलाल (२००९), पाँच, ब्लैक फ्राईडे और दिल से में भी निर्णायक भूमिका निभाई है। इसके अलावा कालो फ़िल्म में भी बखूबी भूमिका निभाई है। आदित्य श्रीवास्तव अभी अभिजीत के नाम से काफी प्रसिद्ध हैं।

शिक्षा[संपादित करें]

आदित्य श्रीवास्तव ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से अध्ययन करने के पश्चात दिल्ली स्थापित हो गए और १९८९ में तक थियेटरों में काम करते थे। इसके बाद [1] इन्होंने सीआईडी धारावाहिक में कदम रख दिया जो अभी तक इसमें लगे हुए है। [2]

फ़िल्में[संपादित करें]

साल फिल्म किरदार
1995 बैंडिट क्वीन पुट्टीलाल
1996 संशोधन चुन्नी सिंह
1998 हज़ार चौरासी की माँ
सत्या इंस्पेक्टर खांडिकर
दिल से आतंकवादी
2000 दिल पे मत ले यार टितो
2002 साथिया सहायक कमिश्नर
2003 मातृभूमि
पाँच मुर्गी
मुद्दा हरपाल सिंह
एक हसीना थी अधिवक्ता
2004 ब्लैक फ्राईडे बादशाह खान
लक्ष्य लेफ्टीडेंट कर्नल प्रदीप
दीवार एज़ाज़
2005 दंश डॉ॰ जॉन सांगा
2006 दरवाज़ा बंद रखो इंस्पेक्टर
2009 दिल से पूछ ... किधर जाना है अविनाश
2007 आलवार (तमिल फ़िल्म) इंस्पेक्टर
राख
2009 गुलाल करण
मोहनदास अधिवक्ता हर्षवर्धन
2010 कालो समीर
2019 सुपर 30 लल्लन सिंह

टीवी शो[संपादित करें]

  • सीआईडी
  • रात होने को है
  • अदालत
  • रिश्ते
  • स्टार सेलर
  • 9 मालाबार हिल
  • ये शादी नहीं हो सकती
  • नया दौर
  • सटरडे सस्पेंस
  • पहली
  • ब्योमकेश बक्शी
  • कहीं कवि कालिदास

बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. Aditya Srivastava in CID अभिगमन तिथि :१४ अप्रैल २०१६
  2. CID serial Inspector Abhijeet Archived 2015-07-21 at the वेबैक मशीन अभिगमन तिथि :१४ अप्रैल २०१६